रामपुर: जनपद के तोपखाना गेट के पास तेज रफ्तार से आ रही पुलिस की जीप ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा चालक घायल होकर गिर गया. घटना से गुस्साए स्थानीयों ने पुलिस जीप पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भी उन पर बल प्रयोग कर मौके से खदेड़ा.
पुलिस जीप की टक्कर से ई-रिक्शा चालक घायल
- तोपखाना गेट के पास पुलिस जीप और ई-रिक्शा में भिड़ंत हो गई.
- सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि ई-रिक्शा गलत साइड से आ रहा था.
- इस घटना में जीप पलट गई जबकि ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:- रामपुर: घरों को रोशन करने वाली बेटियां चढ़ रही दहेज की भेट
- चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गम्भीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया.
- घटना से भड़के लोगों ने पुलिस वाहन पर पथराव कर तोड़फोड़ की.
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस वाहन राज्य मंत्री बलदेव के सिक्योरिटी के लिए लगाई गई थी जो कि वापस आ रही थी. उन्होंने कहा कि पब्लिक पर लाठीचार्ज नहीं किया गया, बल्कि सिर्फ भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कुछ उपद्रवियों की गिरफ्तारी भी की गई है.