ETV Bharat / state

चुनावी चौपाल में क्या बोली रामपुर की जनता, जानिए मन की बात - yogi asitiyanath

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. सत्ता पक्ष जहां विकास और रोजगार के दावे कर रही तो वहीं विपक्ष इन दावों और उनके आंकड़ों पर सवाल खड़े कर रहा. जनपद रामपुchaupal in up assembly election 2022 in rampurर में हमने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से बात की और उनसे जानने की कोशिश की, कि योगी आदित्यनाथ के साढ़े चार साल के कार्यकाल में उनको कितना लाभ मिला, और आने वाले 2022 के चुनाव में जनता क्या चाहती है.

रामपुर चुनावी चौपाल
रामपुर चुनावी चौपाल
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 11:40 AM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीएम योगी का शासन कैसा रहा. इस बारे में हमने आम जनता की राय ली और उनसे जाना के योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से वह कितने लोग खुश हैं, उनके कार्यों को कितना सराहा, कितनों को रोजगार मिला और कितना विकास हुआ.


हमने रामपुर के अंबेडकर पार्क में आम जनता को जमा कर उनसे बात की तो ज्यादातर जनता योगी जी के कार्यों से संतुष्ट नजर नहीं आई. लोगों का कहना था कि विकास तो हुआ, लेकिन जिस तरह से होना चाहिए था वैसा न विकास हुआ और न रोजगार मिला. आम जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई. हनीफ वारसी ने तंज करते हुए कहा योगी सरकार में विकास हुआ तो लेकिन बड़ा नहीं हुआ. हमने आम जनता से बात की और पूछा कि जनपद रामपुर में तीन मंत्री हैं एक कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एक राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख और एक दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल, इसके बावजूद इन साढ़े चार सालों के कार्यकाल में रामपुर में एक भी फैक्ट्री या कारखाना नहीं लगा, जिससे रामपुर के नौजवान को रोजगार मिल पाता. ज्यादातर लोगों ने सत्ता परिवर्तन की बात कह रहे हैं.

रामपुर, चुनावी चौपाल


अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सत्ता परिवर्तन होगा या योगी आदित्यनाथ फिर बाजी मार ले जाएंगे. बरहाल चुनावी रंग रामपुर में बढ़ चढ़कर बोल रहा है, आम जनता हो या राजनीतिक पार्टी के दिग्गज हों या फिर कार्यकर्ता हों सभी लोग चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. उधर योगी सरकार भी अपनी उपलब्धियां गिनाने में लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

रामपुर: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीएम योगी का शासन कैसा रहा. इस बारे में हमने आम जनता की राय ली और उनसे जाना के योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से वह कितने लोग खुश हैं, उनके कार्यों को कितना सराहा, कितनों को रोजगार मिला और कितना विकास हुआ.


हमने रामपुर के अंबेडकर पार्क में आम जनता को जमा कर उनसे बात की तो ज्यादातर जनता योगी जी के कार्यों से संतुष्ट नजर नहीं आई. लोगों का कहना था कि विकास तो हुआ, लेकिन जिस तरह से होना चाहिए था वैसा न विकास हुआ और न रोजगार मिला. आम जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई. हनीफ वारसी ने तंज करते हुए कहा योगी सरकार में विकास हुआ तो लेकिन बड़ा नहीं हुआ. हमने आम जनता से बात की और पूछा कि जनपद रामपुर में तीन मंत्री हैं एक कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एक राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख और एक दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल, इसके बावजूद इन साढ़े चार सालों के कार्यकाल में रामपुर में एक भी फैक्ट्री या कारखाना नहीं लगा, जिससे रामपुर के नौजवान को रोजगार मिल पाता. ज्यादातर लोगों ने सत्ता परिवर्तन की बात कह रहे हैं.

रामपुर, चुनावी चौपाल


अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सत्ता परिवर्तन होगा या योगी आदित्यनाथ फिर बाजी मार ले जाएंगे. बरहाल चुनावी रंग रामपुर में बढ़ चढ़कर बोल रहा है, आम जनता हो या राजनीतिक पार्टी के दिग्गज हों या फिर कार्यकर्ता हों सभी लोग चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. उधर योगी सरकार भी अपनी उपलब्धियां गिनाने में लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.