रामपुर: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. साढ़े चार साल के कार्यकाल में सीएम योगी का शासन कैसा रहा. इस बारे में हमने आम जनता की राय ली और उनसे जाना के योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल से वह कितने लोग खुश हैं, उनके कार्यों को कितना सराहा, कितनों को रोजगार मिला और कितना विकास हुआ.
हमने रामपुर के अंबेडकर पार्क में आम जनता को जमा कर उनसे बात की तो ज्यादातर जनता योगी जी के कार्यों से संतुष्ट नजर नहीं आई. लोगों का कहना था कि विकास तो हुआ, लेकिन जिस तरह से होना चाहिए था वैसा न विकास हुआ और न रोजगार मिला. आम जनता भुखमरी की कगार पर पहुंच गई. हनीफ वारसी ने तंज करते हुए कहा योगी सरकार में विकास हुआ तो लेकिन बड़ा नहीं हुआ. हमने आम जनता से बात की और पूछा कि जनपद रामपुर में तीन मंत्री हैं एक कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एक राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख और एक दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल, इसके बावजूद इन साढ़े चार सालों के कार्यकाल में रामपुर में एक भी फैक्ट्री या कारखाना नहीं लगा, जिससे रामपुर के नौजवान को रोजगार मिल पाता. ज्यादातर लोगों ने सत्ता परिवर्तन की बात कह रहे हैं.
अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सत्ता परिवर्तन होगा या योगी आदित्यनाथ फिर बाजी मार ले जाएंगे. बरहाल चुनावी रंग रामपुर में बढ़ चढ़कर बोल रहा है, आम जनता हो या राजनीतिक पार्टी के दिग्गज हों या फिर कार्यकर्ता हों सभी लोग चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. उधर योगी सरकार भी अपनी उपलब्धियां गिनाने में लिए कोई मौका नहीं छोड़ रही है.