रामपुरः जिले में एक गाड़ी पर विधानसभा सचिवालय का फर्जी स्टीकर लगाकर चलने वाले जिला पंचायत सदस्य सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. इन पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करने का भी आरोप लगा है. जिला पंचायत सदस्य को भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी का काफी करीबी बताया जा रहा है.
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि सिविल लाइन को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि कलेक्ट्रेट के बाहर गाड़ी खड़ी है, जिस पर एक विधानसभा सचिवालय का फर्जी स्टीकर लगा हुआ है. कार पर 'पूर्व विधायक, विधानसभा उत्तर प्रदेश' लिखा हुआ है. इस सूचना के आधार पर गाड़ी की वीडियो बनाई गई और पूछताछ में पता चला कि गाड़ी जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन की है.
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार, पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य गाड़ी पर लिखे पूर्व विधायक और स्टीकर के बारे में पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद मामले में प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन ने अपने दो सिपाहियों को उसी गाड़ी में जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन के साथ बैठाकर थाना सिविल लाइंस भिजवाया दिया. लेकिन, बीच रास्ते में एक गाड़ी ने इस गाड़ी को ओवरटेक किया और मुस्तफा हुसैन को उतरवा लिया. इसके बाद गाड़ी पर लगे स्टीकर नोच दिया. इस दौरान गाड़ी से उतरे लोगों ने दोनों कांस्टेबल के साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की. मुस्तफा हुसैन समेत 4 लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन 2022 में चमरोआ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी रह चुके हैं और इनके पिता निसार हुसैन पूर्व मंत्री रहे चुके हैं. मुस्तुफा हुसैन राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी के काफी करीबी माने जाते है.
ये भी पढ़ेंः Lucknow News : लखनऊ में भी ध्वस्त होंगे अतीक के मददगारों के भवन, जल्द होगी कार्रवाई