रामपुर: जिले में CAA और NRC को लेकर हुए उपद्रव में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. उन्होंने सीएए पर लोगों को विश्वास दिलाया कि इसमें किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होगा. इसके साथ ही उन्होंने उपद्रव करने वालों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा और जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई उनकी संपत्ति जब्त कर की जाएगी.
लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है
प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र सिंह ने सीएए के बारे में लोगों को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा सीएए को लेकर जिस प्रकार का भ्रम फैलाया जा रहा है, लोकतंत्र में इस प्रकार के हिंसा का कोई स्थान नहीं है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों के माध्यम से ही बताना चाहता हूं कि इस अधिनियम में कोई भी ऐसा विषय नहीं है, जो भारत के किसी भी नागरिक को प्रभावित करता हो.
इसे भी पढ़ें - झांसी: झांसी-कानपुर के बीच रेल लाइन का काम 2022 तक होगा पूरा: डीआरएम
धार्मिक आधार पर बांटने का कोई एजेंडा नहीं
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया कहा यह सरकार हिंदू-मुस्लिम एकता से डरी हुई सरकार है, इस पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा हमारी सरकार का धार्मिक आधार पर बांटने का कोई एजेंडा नहीं है. यूपी में 50% से ज्यादा लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है. इसमें समाज के सभी वर्गों और सभी समुदायों का वोट है. हमने सरकार की किसी भी कल्याणकारी योजना में कोई भेदभाव नहीं किया है. जिसने सरकार को वोट दिया है, उसको भी योजना का लाभ मिला है और जिसने नहीं दिया है, उसको भी इससे लाभ मिला है.
दोषियों की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई
केंद्रीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर अपनी बात कहने का हक है, लेकिन उपद्रव करने का हक किसी को नहीं है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के सख्त निर्देश है कि जो भी उपद्रव करने में दोषी पाया जाएगा. उसकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई की जाएगी और इसके साथ ही उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा.
इसे भी पढ़ें - मैनपुरी: डीएम ने की धरना खत्म करने की अपील, दी बर्खास्तगी की चेतावनी