रामपुरः भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश सचिव हसीब अहमद ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर भाजपा नेता ने उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दे दी. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद भाकियू नेता ने पीएम को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांग ली.
जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट में भारतीय किसान यूनियन टिकैत का धरना प्रदर्शन चल रहा था. उस दौरान प्रदेश सचिव हसीब अहमद ने पीएम मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. साथ ही धमकी दी थी कि हम सरकारें बनाते और बिगाड़ते हैं. इस पर भाजपा नेता भाजपा नेता फ़साहत अली खां शानू ने उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. इस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
मुकदमा दर्ज होते ही किसान नेता हसीब अहमद के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्रीजी से मांग करते हैं कि कोई भी किसान भावुक होकर अगर कुछ बोल देता है इसका मतलब यह नहीं कि प्रधानमंत्री को ठेस पहुंचाई है. आखिर हम देश के मुखिया से ही मांगेंगे. अच्छा कहें या बुरा कहें वह हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं. हमारे प्रधानमंत्री हैं. किसानों के प्रधानमंत्री हैं. हम क्षमा मांगते हैं अगर हमसे कोई गलती हुई हो. वहीं, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि हसीब अहमद भाकियू नेता हैं. उनका मामला संज्ञान में आया है. उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. तथ्यों और सबूत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.