रामपुर: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा इस बार रामपुर से भाजपा की उम्मीदवार हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जोरदार स्वागत के लिए तैयारी पूर कर ली हैं. जया प्रदा यहां पर 'मैं हूं चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. लोकसभा चुनाव में रामपुर संसदीय सीट से भाजपा की प्रत्याशी घोषित होने के बाद जया प्रदा पहली बार रामपुर पहुंचेंगी.
रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा आज रामपुर पहुंचेगी. जहां फोटो चुंगी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारियां की हैं. फोटो चुंगी से जया प्रदा स्टार चौराहे होते हुए गांधी समाधि पहुंचेंगी और पुष्प अर्पित करेंगी. उसके बाद करीब 1 बजे वह उत्सव पैलेस में 'मैं हूं चौकीदार' कार्यक्रम को संबोधित करेंगी. इस कार्यक्रम में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है.
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओ ने काफी तैयारी की हैं. बहरहाल इस बार रामपुर की जनता किसके सिर पर सांसद का ताज पहनाएगी यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.