रामपुरः जिले में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 34112 वोटों से हरा दिया. भाजपा के आकाश सक्सेना को कुल 81374 वोट मिले वहीं, सपा प्रत्याशी आसिम राजा को कुल 47262 वोट मिले. सपा नेता आजम खान को 10 बार जिताने वाला यह किला आखिरकार ध्वस्त हो ही गया. उधर, आकाश सक्सेना की जीत से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई. हर ओर जश्न मनाया जाने लगा. ढोल-नगाड़े की धुन पर कार्यकर्ताओं ने जमकर थिरकना शुरू कर दिया.
जीत के बाद आकाश सक्सेना ने कहा मुझे सभी धर्म के लोगों का प्यार और समर्थन मिला है और मैं अब नगर विधानसभा में लोगों के इस प्यार के बदले क्षेत्र को बदल दूंगा. उन्होंने कहा कि रामपुर की जनता ने यह जो ऐतिहासिक फैसला दिया है, मैं रामपुर की जनता का धन्यवाद कहना चाहता हूं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. हिंदू और मुसलमान भाइयों ने जिस तरह से मिलकर ये इतिहास रचा है मैं उनका दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं. सपा प्रत्याशी के पुलिस पर लगाए गए आरोप पर आकाश सक्सेना ने कहा उनके सारे आरोप स्क्रिप्टेड हैं.
वहीं, सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा हमने पहले भी कहा है कि रामपुर में इलेक्शन हुआ ही नहीं है. शहर के अंदर 252 बूथों पर रामपुर पुलिस ने प्लानिंग करके शहरियों को वोट डालने ही नहीं दिया और बूथों को लूट लिया. 252 बूथों पर मात्र 20% पोलिंग हुई. वहींं, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने कहा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था और मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से हुई है.
बता दें कि रामपुर सदर विधानसभा सीट आजम खान को नफरत भरा भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा सुनाए जाने के कारण खाली हुई है. इस सीट पर सपा की ओर से आसिम रजा मैदान में थे. उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना से था. आकाश सक्सेना को आजम खान का प्रबल विरोधी माना जाता है. आजम के खिलाफ कई मुकदमों में आकाश सक्सेना वादी हैं. रामपुर में सदर में 10 तथा खतौली में 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. यह चुनाव भी आजम खान के भाषण को लेकर चर्चाओं में रहा.
ये भी पढ़ेंः उप चुनाव के नतीजे सपा-भाजपा के लिए तय करेंगे आगे की राह