ETV Bharat / state

रामपुर में बावरिया गैंग के बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - बावरिया गैंग का बदमाश मुठभेड़ में घायल

रामपुर में शनिवार देर रात मुठभेड़ में बावरिया गैंग का एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

रामपुर
रामपुर
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:23 AM IST

रामपुर: कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात बावरिया गैंग के 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बावरिया गैंग का यह बदमाश कई महीने से वांछित चल रहा था. इस पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. शाहबाद में हुई एक डकैती की घटना में यह शामिल था. पुलिस को काफी दिन से इसकी तलाश थी. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोतवाली शाहाबाद पुलिस शनिवार देर रात गैनी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गैनी चौराहे पर एक शख्स संदिग्ध प्रतीत हुआ. उसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें अंजुम उर्फ साकिर के पैर में गोली लग गई. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना शाहबाद में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक इनामी बदमाश अंजुम उर्फ साकिर जो शाहबाद से लंबे समय से वांछित है आ रहा है. अंजुम उर्फ साकिर ककराला थाना अलापुर बदायूं का रहने वाला है. अंजुम किसी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर शाहबाद करण पाल सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और उनके साथियों ने गैनी चौराहा पर चेकिंग शुरू कर दी. रात 11 बजे वहां पर एक बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला यह अंजुम उर्फ साकिर है. इसकी पुलिस को तलाश थी.

अंजुम के पैर में गोली लगी है. इसे शाहबाद रेफर किया गया. शाहबाद से फिर इसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पिछले साल दिसंबर में लोदीपुर में एक लूट हुई थी. यह उसमें वांछित चल रहा था. इसके 3 साथी जेल जा चुके हैं. यह बावरिया गैंग से संबंधित है.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे 2.91 लाख रुपये

रामपुर: कोतवाली शाहाबाद पुलिस ने शनिवार देर रात बावरिया गैंग के 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बावरिया गैंग का यह बदमाश कई महीने से वांछित चल रहा था. इस पर पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. शाहबाद में हुई एक डकैती की घटना में यह शामिल था. पुलिस को काफी दिन से इसकी तलाश थी. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोतवाली शाहाबाद पुलिस शनिवार देर रात गैनी चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान गैनी चौराहे पर एक शख्स संदिग्ध प्रतीत हुआ. उसको पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें अंजुम उर्फ साकिर के पैर में गोली लग गई. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि थाना शाहबाद में एक सूचना प्राप्त हुई कि एक इनामी बदमाश अंजुम उर्फ साकिर जो शाहबाद से लंबे समय से वांछित है आ रहा है. अंजुम उर्फ साकिर ककराला थाना अलापुर बदायूं का रहने वाला है. अंजुम किसी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर शाहबाद करण पाल सिंह, इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह और उनके साथियों ने गैनी चौराहा पर चेकिंग शुरू कर दी. रात 11 बजे वहां पर एक बाइक आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला यह अंजुम उर्फ साकिर है. इसकी पुलिस को तलाश थी.

अंजुम के पैर में गोली लगी है. इसे शाहबाद रेफर किया गया. शाहबाद से फिर इसे जिला अस्पताल भेज दिया गया. पिछले साल दिसंबर में लोदीपुर में एक लूट हुई थी. यह उसमें वांछित चल रहा था. इसके 3 साथी जेल जा चुके हैं. यह बावरिया गैंग से संबंधित है.

यह भी पढ़ें: बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटे 2.91 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.