रामपुरः आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद डॉक्टर तंजील फातमा को बिजली चोरी के मामले में कोर्ट से राहत मिल गई है. पिछले दिनों उनके रिसोर्ट में बिजली चोरी होने की सूचना पर बिजली विभाग ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान लाखों की बिजली चोरी पाई गई थी. जिसके बाद बिजली विभाग ने राज्यसभा सांसद के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी है.
आए दिन दर्ज हो रहे मुकदमें
सपा सांसद आजम खान और उनके परिवार पर इन दिनों मुसीबतों के बादल गिरे हुए हैं. आए दिन उन पर अवैध जमीन की खरीदारी के साथ ही भैंस चोरी, किताब चोरी, बकरी चोरी जैसे मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं. कुछ इसी तरह बिजली चोरी से जुड़ा एक मामला उनकी पत्नी डॉक्टर तंजील फातमा के खिलाफ दर्ज कराया गया था. जिसमें उनकी जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.