ETV Bharat / state

मेरठ में 40 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने को लेकर आजम खां ने खुद को दी शाबाशी - azam khan rally in rampur

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सपा नेता आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार में 24 घंटे के अंदर 40 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाने की बात कही.

आजम खां
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 9:32 AM IST

रामपुर: विधानसभा उपचुनाव में सपा नेता आजम खां अपनी पत्नी ताजीन फातिमा को जिताने के लिए लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह चुनावी अभियान में किसी तरह की कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते. इस दौरान उन्होंने मेरठ में 40 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराने को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि इस अवैध कब्जे को हमने 24 घंटे के अंदर कब्जा मुक्त किया था.

रामपुर में जनसभा को किया संबोधित.

जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने समाजवादी पार्टी की अपनी सरकार का दबदबा बताते हुए मेरठ में 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराने की घटना याद दिलाते हुए खुद अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा इस जमीन को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई राजनीति करते थे. उन्होंने हाजी याकूब कुरैशी का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में कहा कि यह जमीन एक बड़े आदमी के कब्जे में थी, जो एमपी, एमएलए और मत्री भी रह चुके हैं और इसे कोई खाली नहीं करा पाया था. हमने मात्र 24 घंटे में इस अवैध कब्जे को खाली करके दिखाया.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: भावुक हुए आजम खान कहा मैं अपराधी हूं, मैं मुजरिम हूं

आजम खां ने कहा कि हमारी मां पर मुकदमा कायम है. हमारी 75-77 साल की बहन सात वक्त की नमाज पढ़ती हैं, बेवा जो नमाज की जानमाज छोड़कर खाने की तरफ जा रही थी. उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए. मेरा बुजुर्ग भाई जो पांचों वक्त मोहल्ले की मस्जिद में तनहा नमाज पढ़ने जाते हैं उन पर 307 का मुकदमा. मेरे और मेरे बेटे अब्दुल्लाह पर 307 का मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कहा कि यह गैरत हमें लेकर डूब गई दोस्तों कि कब्र में हमारे साथ यह इल्जाम भी जाएगा कि हमने मुर्गियां चुराई थीं, हमने बकरियां चुराई थीं. अल्लाह तूने हमें उस दिन मौत क्यों नहीं दे दी, जिस दिन हमने कोई ऐसा काम किया था. उन्होंने कहा कि अरे अल्लाह से डरो. इंतजार मत करो, उसके कहर का उसके, इंतकाम का इंतजार मत करो और अल्लाह को ललकारो मत.

रामपुर: विधानसभा उपचुनाव में सपा नेता आजम खां अपनी पत्नी ताजीन फातिमा को जिताने के लिए लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं. वह चुनावी अभियान में किसी तरह की कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते. इस दौरान उन्होंने मेरठ में 40 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराने को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई. उन्होंने कहा कि इस अवैध कब्जे को हमने 24 घंटे के अंदर कब्जा मुक्त किया था.

रामपुर में जनसभा को किया संबोधित.

जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खां ने समाजवादी पार्टी की अपनी सरकार का दबदबा बताते हुए मेरठ में 40 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा खाली कराने की घटना याद दिलाते हुए खुद अपनी पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा इस जमीन को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई राजनीति करते थे. उन्होंने हाजी याकूब कुरैशी का नाम लिए बिना इशारों ही इशारों में कहा कि यह जमीन एक बड़े आदमी के कब्जे में थी, जो एमपी, एमएलए और मत्री भी रह चुके हैं और इसे कोई खाली नहीं करा पाया था. हमने मात्र 24 घंटे में इस अवैध कब्जे को खाली करके दिखाया.

इसे भी पढ़ें- रामपुर: भावुक हुए आजम खान कहा मैं अपराधी हूं, मैं मुजरिम हूं

आजम खां ने कहा कि हमारी मां पर मुकदमा कायम है. हमारी 75-77 साल की बहन सात वक्त की नमाज पढ़ती हैं, बेवा जो नमाज की जानमाज छोड़कर खाने की तरफ जा रही थी. उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए. मेरा बुजुर्ग भाई जो पांचों वक्त मोहल्ले की मस्जिद में तनहा नमाज पढ़ने जाते हैं उन पर 307 का मुकदमा. मेरे और मेरे बेटे अब्दुल्लाह पर 307 का मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कहा कि यह गैरत हमें लेकर डूब गई दोस्तों कि कब्र में हमारे साथ यह इल्जाम भी जाएगा कि हमने मुर्गियां चुराई थीं, हमने बकरियां चुराई थीं. अल्लाह तूने हमें उस दिन मौत क्यों नहीं दे दी, जिस दिन हमने कोई ऐसा काम किया था. उन्होंने कहा कि अरे अल्लाह से डरो. इंतजार मत करो, उसके कहर का उसके, इंतकाम का इंतजार मत करो और अल्लाह को ललकारो मत.

Intro:Rampur up
स्लग आज़म खान ने कहा 24 घंटे में मुक्त कराया था  40  एकड़ ज़मीन से कब्ज़ा। जनसभा में भावुक हुए आज़म ने अपने परिवार पर हुए मुकद्दमों पर दुःख ज़ाहिर किया। 


एंकर :-   रामपुर में चल रहे उपचुनाव में चुनावी हलचल ज़ोरों पर है । सपा के कद्दावर नेता आजम खान भी अपनी पत्नी ताज़ीन फातिमा को जिताने की पुरजोर कोशिश में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। वह चुनावी अभियान में किसी तरह की कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते । वह अपने ऊपर हुए मुकदमों और अपने परिवार वालों के नमाज और रोजा का वास्ता देकर मुस्लिमों का ध्रुवीकरण करने में जुटे हैं । 




Body:


आजम खान ने कहा यह हमारी बीवी जो प्रोफेसर से रिटायर हुई है जिसने हजारों बच्चे और बच्चियां पढ़ाई हैं यह भैंस चोर है क्या हुआ हमारे साथ और क्यों हो रहा है इसलिए कि हम आप का सौदा नहीं कर सके आपको बेच नहीं सके अपने आपको नहीं बेच सके। आजम खान ने भावुक होते हुए कहा मुझसे हिसाब मांगते हो इसलिए खड़ा किया था की तंज़ीम फातिमा मेरी बीवी है ना खुदा जाने की जीत के बाद कौन सा इंतकाम होगा।


बाइट :आज़म खान (सपा सांसद ,रामपुर )


वियो 2:-आजम खान की पत्नी का चुनाव लड़ाने के लिए प्रदेश भर से समाजवादी पार्टी के नेताओ और विधायकों की भीड़ रामपुर में जुटी हुई है उन्हीं में से एक मेरठ के आशु मलिक आज मंच पर मौजूद थे इन को संबोधित करते हुए आज़म खान मे  समाजवादी पार्टी की अपनी सरकार का दबदबा बताते हुए कहा कि मेरठ में 40 एकड़ में बने कमेले को खाली कराने की घटना याद दिलाते हुए खुद अपनी पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा इस जमीन को लेकर  भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई राजनीति करते थे । उन्होंने  हाजी याकूब कुरैशी  का नाम लिए बिना  इशारों ही इशारों में 

कहा कि यह जमीन एक बड़े आदमी के कब्जे में थी जो एमपी भी रह चुके एमएलए और मत्री भी रह चुके और  इसे कोई खाली नहीं करा पाया था , हमने मात्र 24 घंटे में खाली करके दिखाया


स्पीच ,,,आज़म खान


मेरठ बहुत दूर नहीं है शहर के बीच में तकरीबन 40 एकड़ का इलाका शहर के बीच उसे कमेंला कहा जाता था जिसमें जानवरों की खाले उनकी आते पकाई जाती थी एक तरफ हिंदू आबादी थी एक तरफ मुसलमान आबादी थी और जब यह आते पकती थी और हवा का मामूली झोका जो चलता था तो लोगों के खाने उनके जिस्म से बाहर निकल आते थे और इसी लिए उन पर भारतीय जनता पार्टी को वहां से वोट मिलता था और वही शक्स आमतौर पर भाजपा का उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष भी हुआ करता था" नाम लक्ष्मीकांत वाजपेई"




वियो 1 :-  आजम खान पूरी तरह इस चुनाव में ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही हैं वह वोट मांगने के लिए अपनी बहन के साथ वक्त नमाज पढ़ने की बात कहते हैं तो कभी अपने भाई के नमाजी होने की दुहाई देते नहीं थक रहे।


स्पीच,,,  आजम खान ने जनता से रूबरू होते हुए कहा,,, हमारी मां पर मुकदमा कायम है ,,,,हमारी 75-77 साल की बहन सात वक्त की नमाज पढ़ती हैं,,,, बेवा जो नमाज की जानमाज छोड़कर खाने की तरफ जा रही थी,,, उसका हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले गए थाने,,,, मेरा बुजुर्ग भाई जो पांचों वक्त मोहल्ले की मस्जिद में तनहा नमाज पढ़ने जाते हैं अकेले 307 का मुकदमा, मैं और मेरा अब्दुल्लाह बेटा इलाहाबाद में हैं हम पर 307 का मुकदमा


यह गैरत हमें लेकर डूब गई दोस्तों कि ,,, कब्र में हमारे साथ यह इल्जाम भी जाएगा कि,,,, हमने मुर्गियां चुराई  थी,,,,, हमने बकरियां चुराई थी,, ,,,अल्लाह तूने हमें उस दिन मौत क्यों नहीं दे दी जिस दिन हमने कोई ऐसा काम किया था।Conclusion:
आजम खान ने कहा मेरे ऊपर इलज़ाम लगाने वालों मैं पौने चार बीघा जमीन किसी की हड़पूंगा, सैकड़ों एकड़ जमीन में तुम्हारे बच्चों के लिए तालीमगाहें बनाने वाला अरे अल्लाह से डरो इंतजार मत करो उसके कहर का उसके इंतकाम का इंतजार मत करो और अल्लाह को ललकारो मत,,,,


आजम खान ने वापस लक्ष्मीकांत वाजपेई के जमीनी कब्जे के मुद्दे पर आते हुए कहा कोई सरकार उसे खाली नहीं करा सकी इस सरकार से पहले की सरकार में " मैंने कहा कि यह जमीन खाली होना है इंतजामियॉ ने  हाथ उठा लिए यह मामूली साहब का कब्जा नहीं था यह बहुत बड़े आदमी का कब्जा था वजीर रह चुके थे mla बार-बार रह  चुके थे mp रह चुके थे लेकिन जब इस बार  सरकार आई तो हलफ़ लेने की चौथे दिन मैंने कहा कि कल मुझे जमीन का कब्जा चाहिए अफ़सरान ने  नरम बात की मेरे जो कहा मैं यहां नहीं कहना चाहता,,, और 24 घंटे के अंदर तकरीबन 40 एकड़ जमीन का कब्जा ले लिया गया।


आजम खान ने कहा नाजायज कब्जे लोगों ने गरीबों का पैसा लिया है, मैंने उनसे कहा दरख्वास्त  दो मैं वापस कराऊंगा पर लोगों ने हिम्मत नहीं की।

 ये ज़मीन 35 साल में सुप्रीम कोर्ट से सरकार जीती है और जानते हो जो जमीन पर आज क्या है आलीशान लड़कियों का इंटर कॉलेज है और मुस्लिम इलाका है बहुत बड़ा पार्क है पुलिस का थाना है शानदार सड़के हैं लेकिन बस फर्क इतना है के शानदार कॉलेज तो मैंने बना दिया लेकिन मेरी बच्चियों को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं है वह टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करती हैं। बस यही गुनाह है कहा से लाओगे हम जैसे लोग कहां से लाओगे।

स्पीच आज़म खान (सपा सांसद,रामपुर  )  
Reporter Azam khan
8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.