रामपुर: सपा नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खां और उनके स्वार टांडा से विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां के नाम पुलिस ने एक नोटिस उनके आवास पर चस्पा किया है. नोटिस में लिखा है कि जो सुरक्षा आजम खां को और अब्दुल्ला आजम को मिली है, वह उसको अपने साथ लेकर नहीं चल रहे हैं.
अब्दुल्ला आजम का प्रशासन पर तंज
इस नोटिस के बारे में आजम खां के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम का कहना है कि पहली बात तो आजम खां साहब को और मुझे कोई ऐसी सुरक्षा मिली ही नहीं है. आजम खां साहब के पास पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा थी, वह हटा ली गई और उन्हें दो गनर दे दिए गए, इसलिए 15 दिन पहले जो गनर साथ रहते थे, उनको वापस बुला लिया. दो नए गनर आजम खां साहब को और एक गनर मुझे भेज दिया और जो गनर हमें मिले हुए थे, हम उन गनर को साथ लेकर जाते हैं.
अब्दुल्ला कहते हैं, जिस तरीके से गनर बदले गए और जो फिक्र प्रशासन ने दिखाई है, उस पर संदेह हो रहा है, क्योंकि वह फिक्र दो ढाई साल से कहां थी.