ETV Bharat / state

झंडारोहण के दौरान आजम खान का छलका दर्द, कहा-एक दिन हालात अच्छे होंगे

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:38 PM IST

सपा नेता आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी में झंडारोहण करने के बाद पिंजरे में बंद पक्षियों का आजादी दिलाई. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर जेल जाने की आशंका जताई.

Tipu Sultan Market
Tipu Sultan Market
आजम खान बोले.

रामपुरः देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का दर्द झलक पड़ा. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी में झंडारोहण पिंजरे में बंद पक्षियों को आजादी दिलाई. इसके साथ ही अपने दिल का दर्द जाहिर करते हुए एक बार फिर जेल जाने की आशंका जताई. उन्होंने यूनिवर्सिटी की देखभाल का आह्वान करते हुए उम्मीद जताई कि एक दिन हालात अच्छे होंगे, आसमान में बदल जाएंगे और तपती धूप जैसी मुश्किलों से राहत मिलेगी.

रामपुर आज़ादी
रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी.
झंडारोहण के बाद आजम खान ने कहा कि "रामपुरी चाकू से फिल्मों में कत्ल किए जाने लगे. जिसके बाद रामपुर का चाकू एक दहशतगर्द हथियार के नाम से जाना जाने लगा. लेकिन वही, चाकू रामपुर की पहचान बन गया. लोग कहते हैं कि कौन सा रामपुर, चाकू वाला रामपुर. लेकिन इस चाकू वाले रामपुर को दस्तकारी से या कारोबार से पहचान नहीं मिली".

आगे कहा, 'आज से कुछ साल पहले रामपुर की तहसील के सामने फुटपाथ पर बैठकर कारीगर खुले में चाकू बेचा करते थे. उनके ऊपर पॉलिथीन की पन्नी भी नहीं होती थी. लेकिन आज वही लोग जो फुटपाथ पर बैठकर चाकू बेचा करते थे. उनके लिए एक बाजार बना और उसका नाम उस शख्स के नाम से रखा गया, जो तारीख में आज भी अमर है. उसका नाम टीपू सुल्तान मार्केट रखा गया. यहां फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों के पास जो दुकाने हैं. आज उसकी कम से कम गैरकानूनी ही लफ्ज सही, लेकिन उसकी पगड़ी एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक तरफ वो जहन में था. जिसने रामपुर के चाकू को फिल्मों तक पहुंचा दिया और एक जहन यह था कि उसने इस शहर को तालीम के नाम से पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया. अब यह लोगों को तय करना है कि आजादी के इस दिन हमें किस चीज को अपनाना है. हम कलम की धार से अपने आप को आगे बढ़ाएंगे या हथियार की धार से. यह आपको तय करना है. क्योंकि अब बहुत गर्मी है, बहुत सख्त मौसम है'.



यह भी पढ़ें- Watch : रामोजी फिल्म सिटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने दी तिरंगे को सलामी

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सैफई में किया झंडारोहण, कहा- देश उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ा

आजम खान बोले.

रामपुरः देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान का दर्द झलक पड़ा. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी में झंडारोहण पिंजरे में बंद पक्षियों को आजादी दिलाई. इसके साथ ही अपने दिल का दर्द जाहिर करते हुए एक बार फिर जेल जाने की आशंका जताई. उन्होंने यूनिवर्सिटी की देखभाल का आह्वान करते हुए उम्मीद जताई कि एक दिन हालात अच्छे होंगे, आसमान में बदल जाएंगे और तपती धूप जैसी मुश्किलों से राहत मिलेगी.

रामपुर आज़ादी
रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी.
झंडारोहण के बाद आजम खान ने कहा कि "रामपुरी चाकू से फिल्मों में कत्ल किए जाने लगे. जिसके बाद रामपुर का चाकू एक दहशतगर्द हथियार के नाम से जाना जाने लगा. लेकिन वही, चाकू रामपुर की पहचान बन गया. लोग कहते हैं कि कौन सा रामपुर, चाकू वाला रामपुर. लेकिन इस चाकू वाले रामपुर को दस्तकारी से या कारोबार से पहचान नहीं मिली".

आगे कहा, 'आज से कुछ साल पहले रामपुर की तहसील के सामने फुटपाथ पर बैठकर कारीगर खुले में चाकू बेचा करते थे. उनके ऊपर पॉलिथीन की पन्नी भी नहीं होती थी. लेकिन आज वही लोग जो फुटपाथ पर बैठकर चाकू बेचा करते थे. उनके लिए एक बाजार बना और उसका नाम उस शख्स के नाम से रखा गया, जो तारीख में आज भी अमर है. उसका नाम टीपू सुल्तान मार्केट रखा गया. यहां फुटपाथ पर बैठने वाले लोगों के पास जो दुकाने हैं. आज उसकी कम से कम गैरकानूनी ही लफ्ज सही, लेकिन उसकी पगड़ी एक करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक तरफ वो जहन में था. जिसने रामपुर के चाकू को फिल्मों तक पहुंचा दिया और एक जहन यह था कि उसने इस शहर को तालीम के नाम से पूरी दुनिया तक पहुंचा दिया. अब यह लोगों को तय करना है कि आजादी के इस दिन हमें किस चीज को अपनाना है. हम कलम की धार से अपने आप को आगे बढ़ाएंगे या हथियार की धार से. यह आपको तय करना है. क्योंकि अब बहुत गर्मी है, बहुत सख्त मौसम है'.



यह भी पढ़ें- Watch : रामोजी फिल्म सिटी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, एमडी विजयेश्वरी चेरुकुरी ने दी तिरंगे को सलामी

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सैफई में किया झंडारोहण, कहा- देश उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.