रामपुर : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिस पर बवाल मचा हुआ है. अब सपा नेता आजम खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजम खान ने कहा कि वे लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देश भक्त और हीरो मानते है. नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं.
नाथूराम गोडसे पर क्या बोले आमज खान
- जब पिछली सरकार बनी थी तो ये नहीं मालूम हो सका था कि नाथूराम गोडसे को हीरो बनाकर भाजपा ने सरकार बना ली है.
- यू कहें कि बापू की हत्या को जायज करार देने वालों की सरकार बन गई थी.
- आजम खान ने कहा कि वह लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देशभक्त और हीरो मानते है. मंदिर बनाते हैं.
- अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान जिसमें उन्होंने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आजम खान ने कहा कि बापू के हत्यारे को दहशतगर्द नहीं कहा जाएगा तो क्या कहा जाएगा.
- नाथूराम गोडसे को पूरी दुनिया दहशतगर्द और हत्यारा मानती है, लेकिन बार-बार देशभक्त कहने की कोशिश होती है.
- आजम खान ने कहा कि हमसे तो कोई मतलब नहीं है.
- जितने सर्टिफिकेट हम कमजोर लोगों को मिल चुके है, जैसे देश निकाले का, देहद्रोही का, आईएसआई एजेंट का, पाकिस्तानी होने का.
- आजम खान ने कहा कि हमारे लिए वह लोग जो बेहतर समझे करें, हम हर अंजाम भुगतने के लिए तैयार हैं.