ETV Bharat / state

नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाने में लगी भाजपा : आजम खान - रामपुर न्यूज

आजम खान ने भाजपा पर इराशों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देश भक्त और हीरो मानते है. नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं.

आजम खान, सपा नेता.
author img

By

Published : May 17, 2019, 10:35 PM IST

रामपुर : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिस पर बवाल मचा हुआ है. अब सपा नेता आजम खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजम खान ने कहा कि वे लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देश भक्त और हीरो मानते है. नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं.

मीडिया से बात करते आजम खान.

नाथूराम गोडसे पर क्या बोले आमज खान

  • जब पिछली सरकार बनी थी तो ये नहीं मालूम हो सका था कि नाथूराम गोडसे को हीरो बनाकर भाजपा ने सरकार बना ली है.
  • यू कहें कि बापू की हत्या को जायज करार देने वालों की सरकार बन गई थी.
  • आजम खान ने कहा कि वह लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देशभक्त और हीरो मानते है. मंदिर बनाते हैं.
  • अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान जिसमें उन्होंने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आजम खान ने कहा कि बापू के हत्यारे को दहशतगर्द नहीं कहा जाएगा तो क्या कहा जाएगा.
  • नाथूराम गोडसे को पूरी दुनिया दहशतगर्द और हत्यारा मानती है, लेकिन बार-बार देशभक्त कहने की कोशिश होती है.
  • आजम खान ने कहा कि हमसे तो कोई मतलब नहीं है.
  • जितने सर्टिफिकेट हम कमजोर लोगों को मिल चुके है, जैसे देश निकाले का, देहद्रोही का, आईएसआई एजेंट का, पाकिस्तानी होने का.
  • आजम खान ने कहा कि हमारे लिए वह लोग जो बेहतर समझे करें, हम हर अंजाम भुगतने के लिए तैयार हैं.

रामपुर : भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिस पर बवाल मचा हुआ है. अब सपा नेता आजम खान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आजम खान ने कहा कि वे लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देश भक्त और हीरो मानते है. नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाते हैं.

मीडिया से बात करते आजम खान.

नाथूराम गोडसे पर क्या बोले आमज खान

  • जब पिछली सरकार बनी थी तो ये नहीं मालूम हो सका था कि नाथूराम गोडसे को हीरो बनाकर भाजपा ने सरकार बना ली है.
  • यू कहें कि बापू की हत्या को जायज करार देने वालों की सरकार बन गई थी.
  • आजम खान ने कहा कि वह लोग नाथूराम गोडसे को हत्यारा कब मानते हैं, बल्कि देशभक्त और हीरो मानते है. मंदिर बनाते हैं.
  • अभिनेता से नेता बने कमल हासन के बयान जिसमें उन्होंने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी कहा था, इस पर आजम खान ने कहा कि बापू के हत्यारे को दहशतगर्द नहीं कहा जाएगा तो क्या कहा जाएगा.
  • नाथूराम गोडसे को पूरी दुनिया दहशतगर्द और हत्यारा मानती है, लेकिन बार-बार देशभक्त कहने की कोशिश होती है.
  • आजम खान ने कहा कि हमसे तो कोई मतलब नहीं है.
  • जितने सर्टिफिकेट हम कमजोर लोगों को मिल चुके है, जैसे देश निकाले का, देहद्रोही का, आईएसआई एजेंट का, पाकिस्तानी होने का.
  • आजम खान ने कहा कि हमारे लिए वह लोग जो बेहतर समझे करें, हम हर अंजाम भुगतने के लिए तैयार हैं.
Intro:सर जी आज़म खान की बाइट मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam Khan 8228676978,,,8791987181
स्लग आज़म खान ने नाथुरामगोड़से को हत्यारा कहा

एंकर चुनावी प्रचार के आखरी दिन आज प्रधानमन्त्री मोदी ने मध्य प्रदेश के खरगोन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए और इतिहास दोहराते हुए पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा किया जिस पर सपा नेता आज़म खान ने अपनी प्रतिकिर्या दी


Body:वियो 1 सपा नेता आज़म खान ने कहा जब पिछली सरकार बनी थी भाजपा की तो ये नही मालूम हो सका था कि नाथूराम गोडसे को हीरो बना कर भाजपा की सरकार बन गयी थी और यू कहे बापू की हत्या को जायज करार देने वाले कि सरकार बन गयी थी आज़म खान ने कहा हम से तो कोई मतलब है नही जितने सर्टिफिकेट हम कमज़ोर लोगो को मिल चुके देश निकाले के ,,,देहद्रोही,,के ,,आईएसआई एजेंट,,पाकिस्तानी होने के,,तो हमारे लिए वे जो बेहतर समझे करे हम हर अंजाम के लिए तैयार है

वियो 2 वही आज़म खान ने जिला प्रशासन पर हैकिंग मशीन से मतगड़ना प्रभावित करने का भी आरोप लगाया आज़म खान ने कहा प्रशासन ने तो सिद्ध किया है उसके बाद तो प्रजातन्त्र ,लोजतन्त्र, चुनाव तंत्र की धज्जियां उड़ा दी है

वियो 3 कमल हसन के दिये बयान नाथूराम गोडसे पहला हिन्दू आतंकवादी इस पर आज़म खान ने कहा बापू के हत्यारे को दहशत गर्द नही कहा जायेगा तो क्या कहा जायेगा पूरी दुनिया दहशतगर्द मानती है पूरी दुनिया नाथुरामगोड़से को बापू के हत्यारा मानती है लेकिन बार बार इसकी कोशिश की जाती है के नाथुरामगोड़से को देश भक्त कहा जाये

वियो 4 वही साध्वी प्राची के दिये बयान बापू के हत्यारे को देश भक्त कहने पर आज़म खान ने कहा वे हत्यारा कब मानते है वे बापू के हत्यारे को हत्यारा नही मानते है देश भक्त मानते है हीरो मानते है मंदिर बनाते है


Conclusion:आज़म खान ने बापू के हत्यारे की कड़े शब्दो ने निंदा की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.