रामपुर: सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने सपा प्रत्याशी ताजीन फातिमा के लिए वोट की अपील करने के लिए विशाल जलसा का आयोजन किया. जलसे में सैकड़ों की तादाद में सपा समर्थक पहुंचे. इस दौरान आजम खां ने अपने सम्बोधन में अपना दर्द बयान किया. आजम खां ने कहा कि दुनिया वाले समझ लें कि एक ऐसा शख्स भी जमीन पर पैदा हुआ जिसने चोरियां कीं, जो डाकू था लेकिन वह तुम्हारे लिए कलम लेकर आया.
आजम खां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 'आने वाला कल जब मेरी बुराई लिखे और जब मेरे खून के आंसू मेरी तारीफ के उरांव पर हो तो लोग यह पकड़ लें कि दुनिया वालों एक ऐसा शख्स भी जमीन पर पैदा हुआ था, जिसने तुम्हारी नस्लों के लिए मुर्गियां चुराई थीं, बकरियां चुराई थीं, भैसें चुराई थीं, किताबें चुराई थीं, वह डाकू था, मगर वह तुम्हारे लिए कलम लेकर आया था.'
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: आराधना मिश्रा होंगी विधानसभा में कांग्रेस की नेता
आजम खां ने कहा कि 'सोचता हूं तो शर्म आती है. ऐ सरकार को चलाने वालों, नज्म को चलाने वालों, अपने आपको शासन और प्रशासन कहने वालों एक बार सवाल करो अपने जमीर से कि तुम कहां खड़े हो. मैं तो रहा न रहा, लेकिन तारीखें रहेंगी. इस मजमें की तस्वीरें भी रहेंगी. हो सकता है 8-10 साल बाद, 20 साल बाद, 30-50 और 100 साल बाद इस मजमें में तस्वीर छपी हुई दिखाई दे कि यही वह शख्स था जिसने तुम्हारे लिए ऐसी लकीर खींच दी कि उसके बाद फिर कोई दूसरी लकीर नहीं खींची जा सकती.