ETV Bharat / state

आजम खां का योगी सरकार पर निशाना, कहा- मुकदमे कायम करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो - जया प्रदा

रामपुर में आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि प्रदेश में जंगलराज है.

आजम खां
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:56 AM IST

रामपुर: 21 अक्टूबर को रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 19 अक्टूबर की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. सपा नेता आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में जंगलराज कायम होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद सरकार पर जमकर हमला किया.

सपा नेता आजम खां ने सभा को संबोधित किया.

आजम खां ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, जंगलराज है. आगे उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहता हूं कि अदालत की कुर्सियों पर बैठे हमारे हॉनरेबल जज साहिबान यह देश अगर बचा है तो आपके दिए हुए इंसाफ से बचा है और यह याद दिलाना चाहता हूं यकीनन आप को भी मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट जब फैसला कर देती है तो फिर उसकी अपील आसमान पर तो हो सकती है. वह भी तब हो सकती है जब इंसान इस दुनिया से उठकर आसमान पर चला जाए.

इसे भी पढ़ेें- रामपुर में गरीबों की जमीन हड़पने वाले की नहीं, योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने वाले की जरूरत है: सीएम योगी

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां जंगलराज कैसे हो सकता है, जहां मेरे जैसा अपराधी किताबों की चोरी में पकड़ा गया हो. यहां जंगलराज कहां है मुजरिम पकड़ा गया है. हजारों की भीड़ में खड़ा है, जिसने मुर्गियां चुराई थीं, जिसने भैंस चुराई थी. उन्होंने कहा कि अरे मुकदमे कायम करने वालों अगर बेशर्मी का एक चुल्लू भर पानी हो तो उसमें डूब मरने की कोशिश करो.

जया प्रदा पर शायरना अंदाज में कसा तंज
सपा नेता आजम खां ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि...
'जिसे ले गई है अभी हवा वो वर्क था दिल की किताब का,
कहीं आंसुओं से लिखा हुआ, कहीं आंसुओं से मिटा हुआ'
शायरी पढ़ने के बाद आजम खां ने कहा कि यह शेर मेरा अपनी जिंदगी के साथ उन लोगों के लिए है, जिनके आंसू जब अदाकारी के लिए बहते हैं तो पैसा मिलता है और जब वफादारी के लिए आंसू बहते हैं तो गम मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत फर्क है उन आंसुओं में और हमारे आंसुओं में. जब हम रोते हैं तो मजमा रोता है और जब तुम रोते हो तो मजमा ठहाके लगाता है.

रामपुर: 21 अक्टूबर को रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 19 अक्टूबर की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. सपा नेता आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में जंगलराज कायम होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद सरकार पर जमकर हमला किया.

सपा नेता आजम खां ने सभा को संबोधित किया.

आजम खां ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, जंगलराज है. आगे उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहता हूं कि अदालत की कुर्सियों पर बैठे हमारे हॉनरेबल जज साहिबान यह देश अगर बचा है तो आपके दिए हुए इंसाफ से बचा है और यह याद दिलाना चाहता हूं यकीनन आप को भी मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट जब फैसला कर देती है तो फिर उसकी अपील आसमान पर तो हो सकती है. वह भी तब हो सकती है जब इंसान इस दुनिया से उठकर आसमान पर चला जाए.

इसे भी पढ़ेें- रामपुर में गरीबों की जमीन हड़पने वाले की नहीं, योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने वाले की जरूरत है: सीएम योगी

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां जंगलराज कैसे हो सकता है, जहां मेरे जैसा अपराधी किताबों की चोरी में पकड़ा गया हो. यहां जंगलराज कहां है मुजरिम पकड़ा गया है. हजारों की भीड़ में खड़ा है, जिसने मुर्गियां चुराई थीं, जिसने भैंस चुराई थी. उन्होंने कहा कि अरे मुकदमे कायम करने वालों अगर बेशर्मी का एक चुल्लू भर पानी हो तो उसमें डूब मरने की कोशिश करो.

जया प्रदा पर शायरना अंदाज में कसा तंज
सपा नेता आजम खां ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि...
'जिसे ले गई है अभी हवा वो वर्क था दिल की किताब का,
कहीं आंसुओं से लिखा हुआ, कहीं आंसुओं से मिटा हुआ'
शायरी पढ़ने के बाद आजम खां ने कहा कि यह शेर मेरा अपनी जिंदगी के साथ उन लोगों के लिए है, जिनके आंसू जब अदाकारी के लिए बहते हैं तो पैसा मिलता है और जब वफादारी के लिए आंसू बहते हैं तो गम मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत फर्क है उन आंसुओं में और हमारे आंसुओं में. जब हम रोते हैं तो मजमा रोता है और जब तुम रोते हो तो मजमा ठहाके लगाता है.

Intro:Rampur up

Story Slug: आज़म खान ने भाजपा और जयाप्रदा पर तंज किया

एंकर :-उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं जिनमें से रामपुर नगर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को चुनाव मुकर्रर किया गया जिसके चलते सभी पार्टियों के प्रत्याशी जोर शोर से अपने प्रचार में जुटे हुए हैं रामपुर विधानसभा सीट एक अहम स्थान रखती है क्योंकि इस सीट पर पिछले चार दशक से समाजवादी पार्टी का कब्जा है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी इस बार भी अपनी दावेदारी को मजबूत मान रही है और ऐसा भला क्यों ना हो जब समाजवादी पार्टी के सबसे कद्दावर नेता माने जाने वाले आजम खान की पत्नी ताजीन फातमा इस बार विधानसभा सीट पर दावेदारी करते हुए चुनावी मैदान में है। जिनके लिए आजम खान खुद प्रचार कर रहे हैं।
Body:
रामपुर में 21 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसके चलते 19 अक्टूबर की शाम तक प्रचार की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी जिसकी 1 दिन पहले सपा के कद्दावर नेता आजम खान जो कि रामपुर के सांसद भी हैं ने मंच संभाला और शायराना अंदाज में बिना नाम लिए भाजपा नेत्री अभिनेत्री जयप्रदा पर एक बार फिर निशाना साधा उन्होंने कहा,,,,,


"जिसे ले गई है अभी हवा वो वर्क था दिल की किताब का"
कहीं आंसुओं से लिखा हुआ, कहीं आंसुओं से मिटा हुआ"

शायरी पढ़ने के बाद आजम खान ने कहा यह शेर मेरा अपनी जिंदगी के साथ उन लोगों के लिए है जिनके आंसू जब अदाकारी के लिए बहते हैं तो पैसा मिलता है और जब वफादारी के लिए आंसू बहते हैं तो गम मिलता है। बहुत फर्क है उन आंसुओं में और हमारे आंसुओं में ऐसा मानो जब हम रोते हैं तो मजमा रोता है और जब तुम रोते हो तो मजमा ठहाके लगाता है हंसता है।

बाइट:-आज़म खान (सपा सांसद ,रामपुर )

सपा संसद आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट के बयान उत्तर प्रदेश में जंगलराज है पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा,

देश के चलाने वालों मुबारक हो हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है ,कानून का राज नहीं है उत्तर प्रदेश में, जंगलराज है.. जंगलराज,,, एक शब्द सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कहने की किसी की जुर्रत नहीं होनी चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहता हूं अदालत की कुर्सियों पर बैठ हमारे हॉनरेबल जज साहिबान यह देश अगर बचा है तो आपके दिए हुए इंसाफ से बचा है। और यह याद दिलाना चाहता हूं यकीनन आप को भी मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट जब फैसला कर देती है तो फिर उसकी अपील आसमान पर तो हो सकती है और वह तब हो सकती है जब इंसान इस दुनिया से उठकर आसमान पर चला जाए ।

सुप्रीम कोर्ट जो आखरी इंसाफ की अदालत है यह जम्हूरियत की सीढ़ी का आखिरी पायदान है उसने जंगलराज कहा है मैं टिप्पणी नहीं कर रहा हूं मैं जानकारी दे रहा हूं कि यहां जंगलराज कैसे हो सकता है जहां मेरे जैसे अपराधी किताबों की चोरी में पकड़े गए हो यहां जंगलराज कहां है मुजरिम पकड़ा गया हजारों की भीड़ में खड़ा है जिसने मुर्गियां चुराई थी जिसने भैंस चुराई थी अरे मुकदमे कायम करने वालों अगर बेशर्मी का एक चुल्लू भर पानी हो तो उसमें डूब मरने की कोशिश करो।

Conclusion:बाइट:-आज़म खान (सपा सांसद ,रामपुर )
Reporter Azam khan 8218676978,,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.