रामपुर: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से एक के बाद एक बलात्कार और छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रामपुर का है, जहां विवाहिता के साथ तमंचे के बल पर दुष्कर्म की कोशिश की गई. वहीं गनीमत रही कि महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और आरोपी मौके से फरार हो गया.
रामपुर कोतवाली स्वार क्षेत्र में रहनेवाली एक विवाहिता ने बताया कि वह रात में अपने घर में सो रही थी. इस दौरान आधी रात को उसी गांव का निवासी इरफान तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया और तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब विवाहिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी इरफान ने तमंचा उसकी कनपटी पर लगा दिया. इस दौरान महिला के चिल्लाने से आसपास के लोग जमा हो गए. इससे आरोपी इरफान मौके से फरार हो गया. वहीं पीड़िता ने कोतवाली स्वार में इरफान के खिलाफ धारा 456, 376, 511, 504, 506, में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया.
मामले की जानकारी देते हुए सीओ स्वार धर्म सिंह मार्शल ने बताया कि इस संबंध में तहरीर प्राप्त हुई है. एफआईआर दर्ज करके विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेगा. उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: सपा सांसद आजम खां की जमीन पर हो सकता है सरकारी कब्जा!