रामपुरः प्रधान प्रत्याशी जीतने के बाद जुलूस की शक्ल में गुरुद्वारे पर माथा टेकने जा रहा था, इसी दौरान उनके विरोधी लोगों से कुछ कहासुनी हो गई. जिस पर दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे और तलवारबाजी कर जान लेने पर उतारू हो गए. मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं. मामले में थाना मिलक खानम पुलिस ने 14 नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
रास्ते में हुई मारपीट
मिलक खानम क्षेत्र के माटखेड़ा गांव के बिहारी नगर से परमजीत कौर पत्नी गुरुदेव सिंह प्रधान पद की प्रत्याशी थी और उनको सोमवार को जीत हासिल हुई. वह जीत हासिल करने के बाद प्रमाण पत्र लेकर अपने समर्थकों के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में उनके विरोधियों से उनकी कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए.
चार गिरफ्तार
मारपीट के दौरान 3 लोग घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. थाना मिलक खानम पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह और युवराज सिंह को गिरफ्तार किया है. बाकी के आरोपियों की पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रही है. बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य जनपद रामपुर में सोमवार रात भी जारी रहा.
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी को जान से मारने की धमकी
ग्राम पंचायत बिहारी नगर में परमजीत कौर निर्वाचित हुई हैं. पास में ही माटखेड़ा गांव है जहां पर गुरुद्वारा है. परमजीत कौर के पति गुरुदेव सिंह अपने साथियों के साथ नारेबाजी करते हुए गुरुद्वारा माथा टेकने जा रहे थे. इसी बीच इनकी विरोधियों से कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
-संसार सिंह, एएसपी