रामपुर: कोरोना वायरस के चलते किए गए देशव्यापी लॉकडाउन में जहां लोगों को अपने घरों में कैद कर दिया है, वहीं न जाने कितने लोग सड़क पर भी आ गए हैं. यह वह लोग हैं, जो अपने घर से दूर रोजी-रोटी के चक्कर में दूसरे शहर गए हुए थे. ऐसे में लॉकडाउन होने के साथ ही दिहाड़ी मजदूरी करने वाले कई की नौकरी छूट गई. ऐसे में इन लोगों के सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है.
रामपुर में प्रशासन ने ऐसे लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की, जिसमें उनके खाने-पीने से लेकर विश्राम तक की व्यवस्था की गई है. रोड पर मिलने वाले लोगों को प्रशासन लाकर रैन बसेरे में ठहराएगा. उनके भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि वह कोरोना वायरस से खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के लिए भी संक्रमण का जरिया न बनें.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी ने गठित की 11 कमेटियां, 20 IAS-5 IPS शामिल
सड़कों पर जा रहे लोग जो अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. उनके संबंध में जिलाधिकारी रामपुर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि हमारे यहां रैन बसेरे पहले से चल रहे हैं. सभी रैन बसेरों में पर्याप्त जगह है. उनके लिए वहां पर रुकने की व्यवस्था की गई है, ताकि ज्यादा मोबिलाइजेशन को हम कंटेन कर सकें, वो हम कर रहे हैं. उनकी व्यवस्था करा दी है. खाने-पीने की व्यवस्था करा दी है.
उन्होंने बताया कि जो लोग इधर-उधर घूम रहे थे. उनको एक जगह करने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. लगातार हमारी टीमें ऐसे लोगों की पहचान कर रही हैं. पहचान करके उनके रहने और खाने की व्यवस्था कर रही हैं. सारे लोगों को डिटेक्ट करने के बाद रैन बसेरे में लाना है.