रामपुरः रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur Assembly By Election) होने वाला है. इस उपचुनाव में एक नई अधिकार सेना पार्टी (Adhikar Sena Party) चुनाव मैदान में उतारी है. अधिकार सेना पार्टी पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने बनाई है. उन्होंने रामपुर, मैनपुरी और खतौली विधान सभा तीनों जगह से प्रत्याशी उतारे हैं. उन्होंने कहा कि योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने के कारण उन्हें जेल भेज दिया गया था.
बुधवार को रामपुर में पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की और अपने प्रत्याशी के लिए जनता के बीच जाकर वोट भी मांगा है. उन्होंने मौजूदा उपचुनाव में मैनपुरी से रोली यादव रामपुर (Rampur election) से मोइन खान और खतौली से मोहम्मद यूसुफ साहब को प्रत्याशी बनाया है. जहां रामपुर में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी नूतन ठाकुर भी मौजूद रही.
अमिताभ ठाकुर से मीडिया ने सवाल किया कि उन्हें पार्टी बनाने की क्या जरूरत पड़ी. इस पर उन्होंने कहा रामपुर में जब बाल्मीकि बस्ती का प्रकरण हुआ था. उस समय मैं और मेरी पत्नी रामपुर आए थे. उस समय आजम खान साहब (Aajam Khan) का रामपुर में दबदबा था. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party in Rampur) की सरकार हो, बहुजन समाज पार्टी की सरकार हो या मौजूदा सरकार है. हमने इनकी गलत नीतियों का विरोध किया था. नतीजा यह रहा कि सरकार ने मुझे नौकरी के लायक नहीं माना. मुझे धक्के मारकर नौकरी से निकाल दिया. फिर दूसरी गलती मैंने यह की कि गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद ही मुझे एक मुकदमे में जेल भेज दिया गया. हमारी पार्टी का उद्देश्य आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष करना है. हर प्रकार के अन्याय भ्रष्टाचार का विरोध करना है. इसलिए हमने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है. जब मैं बाहर आया तो मैंने राजनीतिक रूप से सक्रिय होकर एक राजनीतिक पार्टी बनाई है.
यह भी पढ़ें-डिंपल के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों नहीं उतारा अपना उम्मीदवार, ये है इसकी वजह