रामपुर: जिला प्रशासन ने आजम खान के करीबी सपा नेता और माफिया उज्ज्वल दीदार सिंह उर्फ साबी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में जिला प्रशासन ने माफिया उज्ज्वल दीदार सिंह के तकरीबन एक करोड़ की लागत से हाईवे किनारे बने होटल पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
बताया जा रहा है कि बिलासपुर थानाक्षेत्र निवासी उज्जवल दीदार सिंह समाजवादी पार्टी से रामपुर का पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुका है और सपा नेता आजम खान का करीबी माना जाता है. उज्जवल दीदार सिंह की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख थीं. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक नेशनल हाईवे पर उज्जवल दीदार सिंह का करीब 1 करोड़ की कीमत का होटल था, जो अवैध तरीके से बनाया गया था. अवैध भवनों के खिलाफ अभियान के चलते बीते मंगलवार इस पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- कानपुर में ADS ग्रुप, केसर पान मसाला और बिल्डर के ठिकानों पर IT की छापेमारी
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि उज्ज्वल दीदार सिंह उर्फ साबी बिलासपुर का रजिस्टर्ड माफिया है. उज्ज्वल दीदार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल बना रखा था. अवैध रूप से बने होटल को जिला प्रशासन के अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी कल गिरा दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस होटल की कीमत करीब एक करोड़ बताई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप