ETV Bharat / state

रामपुर: मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल - रामपुर ताजा खबर

यूपी के रामपुर के थाना शहजादनगर क्षेत्र में खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
मामूली विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 10:23 PM IST

रामपुर: जिले के थाना शहजादनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 6 लोग घायल हुए और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

थाना शहजादनगर क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए. मोमिनपुर गांव निवासी नरेश कुमार गौतम के गन्ने के खेत से किशन लाल के बेटे ने गन्ना तोड़ लिया. इस गन्ना तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि किशनलाल ने नरेश के घर पर लाठी-डंडों से और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया. इस हमले में नरेश कुमार सहित उस के परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

वहीं पीड़ित नरेश कुमार गौतम ने बताया मेरे गन्ने के खेत में से किशनलाल के बच्चे वीर सिंह ने गन्ना तोड़ लिया. इस पर मेरे 8 साल के बेटे ने कहा कि मेरे खेत से गन्ना क्यों तोड़ा. इस पर वीर सिंह ने मेरे बेटे को थप्पड़ मार दिया. इस पर मैंने वीर सिंह से कहा कि तूमने बच्चे को क्यों मारा तो उसने कहा कि मैं तुझे भी जान से मार दूंगा. उसके बाद बात रफा दफा हो गई और मैं रामपुर अपने बेटे को लेकर आ गया. तब मेरे घर से फोन आया कि यह लोग लाठी-डंडे लेकर घर पर आ गए हो सब को मार रहे है. मैं जैसे ही घर पहुंचा तो इन लोगों ने मुझे मोटरसाइकिल से उतरने नहीं दिया और मेरे ऊपर की लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए.

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ओपी आर्य ने बताया 6 लोग घायल हैं. अभी उनका उपचार चल रहा है. एक लोग सीरियस लग रहे हैं.

रामपुर: जिले के थाना शहजादनगर क्षेत्र में मामूली विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में 6 लोग घायल हुए और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

थाना शहजादनगर क्षेत्र के मोमिनपुर गांव में खेत से गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हो गए. मोमिनपुर गांव निवासी नरेश कुमार गौतम के गन्ने के खेत से किशन लाल के बेटे ने गन्ना तोड़ लिया. इस गन्ना तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि किशनलाल ने नरेश के घर पर लाठी-डंडों से और धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया. इस हमले में नरेश कुमार सहित उस के परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया.

वहीं पीड़ित नरेश कुमार गौतम ने बताया मेरे गन्ने के खेत में से किशनलाल के बच्चे वीर सिंह ने गन्ना तोड़ लिया. इस पर मेरे 8 साल के बेटे ने कहा कि मेरे खेत से गन्ना क्यों तोड़ा. इस पर वीर सिंह ने मेरे बेटे को थप्पड़ मार दिया. इस पर मैंने वीर सिंह से कहा कि तूमने बच्चे को क्यों मारा तो उसने कहा कि मैं तुझे भी जान से मार दूंगा. उसके बाद बात रफा दफा हो गई और मैं रामपुर अपने बेटे को लेकर आ गया. तब मेरे घर से फोन आया कि यह लोग लाठी-डंडे लेकर घर पर आ गए हो सब को मार रहे है. मैं जैसे ही घर पहुंचा तो इन लोगों ने मुझे मोटरसाइकिल से उतरने नहीं दिया और मेरे ऊपर की लाठी डंडे बरसाने शुरू कर दिए.

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ओपी आर्य ने बताया 6 लोग घायल हैं. अभी उनका उपचार चल रहा है. एक लोग सीरियस लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.