रामपुर: सपा सांसद आजम खान अपनी विधायक पत्नी ताज़ीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ शनिवार को सीतापुर जेल से रामपुर एडीजी 6 कोर्ट में पहुंचे, जहां उनकी कई मामलों में सुनवाई थी. आजम खान रामपुर में लगभग 1:45 पर रामपुर कोर्ट पहुंचे थे. उसके बाद कोर्ट में कई मामलों पर आजम खान के वकील और दूसरे पक्ष के वकील की बहस हुई. बहस खत्म होने के बाद आजम खान को रामपुर कोर्ट से सीतापुर जेल भेज दिया गया.
शनिवार को इस पूरी कार्रवाई के बारे में सरकारी वकील दलविंदर सिंह डंपी ने बताया कि आजम खान ने कुल 43 मामलों में बेल एप्लीकेशन लगाई गई थी. कुछ 12 बेल एप्लीकेशन ऐसी थी, जो आगे की तारीख में लगी हैं. कानून व्यवस्था को देखते हुए उन 12 एप्लीकेशन पर रिपोर्ट लगाकर सभी को सरेंडर कराया गया है. 59 मामलों में से तीन मामले कम हो गए हैं. अब 56 मामले रह गए हैं, अन्य मामले में अब अगली तारीख 3 मार्च रखी गई है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: आजम खां की बहू ने सीतापुर जेल पर लगाया आरोप, जानिए क्या बोलीं