रामपुर: तहसील स्वार के मसवासी में तीन मदरसों के प्रबंधक पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 29 लाख के घोटाले की 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर मसवासी निवासी मोहम्मद रफी भी सामील है. मदरसा जामिया आयशा नगर पंचायत निवासी और मदरसा आयशा अली अहमद स्ट्रीट ऑफ हायर एजुकेशन आदिवासी मदरसा आयशा अली अहमद सेकेंडरी कॉलेज मसीह का प्रबंधक भी छात्रवृत्ति घोटाले में है.
लाखों का छात्रवृत्ति घोटाला
- छात्रवृत्ति वर्ष 2018 - 2019 में अपने साले फाजिल निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद और दानिश से सांठगांठ करके जनधन के खाते में खातेदारों को लालच देकर ले लिया था.
- फिर खाताधारकों को फर्जी छात्र-छात्राएं दिखा कर अलग-अलग संस्थाओं में हॉस्टल के रूप में दर्शा कर लगभग 1391 छात्र-छात्राओं की सूची फर्जी तरीके से बनाई.
- बिना अधिकारी के संज्ञान में लाये तत्कालीन कंप्यूटर ऑपरेटर रामबाबू से पास करा दिया.
- लाखों का छात्रवृत्ति घोटाला में साजिश में रामबाबू भी शामिल था.
वर्ष 2018 19 में भारत सरकार द्वारा छात्रवृत्ति संचालित योजनाएं जिसमें 24 इंस्टीट्यूट में गड़बड़ पाई गई थी . जिसमें जांच करने के बाद इसे प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है . पुलिस की विवेचना के बाद सारी चीजें सामने आएंगी और यह घोटाला 29 लाख का है . जो विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर है राम बाबू उसकी सेवाएं हमने जनवरी में ही समाप्त कर दी थी. सब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.
-मुहम्मद खालिद, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी
पढ़ें-मुस्लिम युवक ने अपने खून से लिखा...जयश्री राम, देखें वीडियो