रामपुर: जिले में सपा सांसद आजम खान के बेहद करीबी माने जाने वाले 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी मसूद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने बुधवार को शाहबाद गेट से गिरफ्तार कर लिया है. गुड्डू उर्फ मसूद पर जनपद रामपुर में 8 मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को इसकी काफी दिन से तलाश थी. गुड्डू मसूद की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
रामपुर को सपा सांसद आजम खान का गढ़ माना जाता है और रामपुर में पूरी सियासत आजम खान के इर्द-गिर्द ही घूमती है, लेकिन सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद आजम खान का सियासी सफर काफी मुश्किलों भरा हो गया है. आजम खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान के करीबियों की भी परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं. इनके बेहद करीबी कई लोग पहले से ही रामपुर जिला कारागार में बंद हैं. बुधवार को आजम खान के करीबी और 25 हजार के इनामी वांछित अपराधी मसूद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने शाहबाद गेट से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि रामपुर पुलिस ने मसूद खान उर्फ गुड्डू पुत्र शराफत खान को गिरफ्तार कर लिया है. ये दो मुकदमों 312/19 थाना अजीम नगर का और 498/19 कोतवाली थाने में दो मुकदमो में वांटेड था. इसपर 25 हजार का इनाम घोषित था और 8 मुकदमे दर्ज हैं.