रामपुरः जिले के कोतवाली मिलक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के दौरान 15 लोग घायल हो गए. दरअसल शुक्रवार की सुबह एक कार लकड़ी से भरी हुई ट्राली में पीछे से टकरा गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला. साथ ही आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मिलक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
पंजाब से बिहार जा रहे थे कार सवार
रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में एक कार ट्राली से टकरा गई. जिसमें 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना के दौरान किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सभी कार सवार पंजाब से बिहार जा रहे थे. ये सभी लोग श्रमिक हैं जो गैर प्रांत में काम करते हैं. फिलहाल सभी घायलों का रामपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई कार
रामपुर जिले में सड़क दुर्घटना के दौरान 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एक बोलेरो कार लकड़ी से लदी हुई ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. कार अनियंत्रित होकर ट्राली में पीछे से टकराई थी. दुर्घटना में घायल सभी लोग श्रमिक हैं, जो पंजाब से बिहार जा रहे थे. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.