रामपुर: जिले में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. इस हुनर हाट में 10 दिन लगातार अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही साथ कई राज्यों के कारीगर भी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे. हुनर हाट में कई राज्यों के व्यंजनों का भी लुत्फ रामपुर के लोग उठा सकते हैं. हुनर हाट के आयोजन में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है. यह अपने आप में अलग ही मिसाल कायम करेगा. उत्तर प्रदेश में रामपुर तीसरा ऐसा जनपद है, जहां पर हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है.
रामपुर के नुमाइश ग्राउंड के अंदर हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है. 10 दिन के हुनर हाट का आयोजन बड़े ही जोर-शोर से किया जाएगा. 18 दिसंबर को हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी द्वारा किया जाएगा. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन दिन-रात एक किए हुए है और इसको ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कोई भी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता. यह अपने आप में और रामपुर की जनता के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि उनके जनपद में हुनर हाट का आयोजन किया जा रहा है.
18 दिसंबर को यहां पर हुनर हाट का उद्घाटन है. सूचना के मुताबिक, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आएंगे. चेयरमैन केवीआइसी भारत सरकार के सेक्रेटरी आएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम के मुख्य उद्घाटनकर्ता हैं. सारी व्यवस्थाएं करा ली गई हैं. उद्घाटन के बाद 10 दिनों का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. हमारी जो थीम क्राफ्ट कल्चर और कोचीन क्राफ्ट के पूरे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 25 राज्यों से लोग आ रहे हैं. रामपुर के जो लोकल उत्पाद हैं, वह भी उसमें कला का प्रदर्शन करेंगे.
आंजनेय कुमार सिंह, डीएम