रायबरेलीः यूपी के रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव में खेत से लौट रहे युवक पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. इससे गोली युवक के बाएं हाथ में जा लगी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. हमलावर मौके से भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुुंची पुलिस ने घायल युवक को सीचसी महराजगंज भेजा. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
सोमवार दोपहर जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजा कंसपुर गांव निवासी उदयभान खेतों पर काम करने गया था. लौटते वक्त चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया. अचानक गोली चला दी. गोली उदयभान के बाएं हाथ मे लग गई और वह बेहोश होकर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर हमलावर भाग निकले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उधर, दिनदहाड़े गोली चलने की वारदात की सूचना मिलते ही सीओ महराजगंज भी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः रेल रोको आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा अगुवाई, कितनी लंबी चलेगी ये लड़ाई
सीओ महराजगंज राम किशोर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. गोली युवक के हाथ मे लगी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.