रायबरेलीः रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रणगांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के एक युवक का शव तहसील परिसर के पीछे जंगल मे मिला. जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी मौके पर भारी भी़ जमा हो गई. किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रणगांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र सतेंद्र सिंह आर्मी में भर्ती के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा था. आर्मी में उसका चयन न होने से वह परेशान रहने लगा था. वह अक्सर आर्मी में भर्ती न होने के कारण दुखी नजर आता था. कल रात किसी समय वह घर से निकल गया. आज उसका शव तहसील परिसर के पीछे जंगल मे मिला.
इससे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ पहुंच गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने बताया कि रणगांव निवासी रविन्द्र का पुत्र सतेंद्र आर्मी की तैयारी कर रहा था. उसमें असफल होने के कारण उसने जान दे दी है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः काशी विश्वनाथ मंदिर में पैसे लेकर स्पर्श दर्शन करवाने वाले 2 कर्मचारी गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः काशी में GST को मिला बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, हुई 643 करोड़ की बढ़ोतरी