रायबरेली: जिले में संचालित एम्स में कार्य कर रहे दर्जनों प्रवासी श्रमिकों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर ठेकेदारों द्वारा वेतन भुगतान न करने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा. श्रमिकों का कहना है कि ठेकेदार ने उन्हें पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया है. बकाया वेतन की मांग कर रहे ये श्रमिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं.
जनपद रायबरेली के मुंशीगंज में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मजदूरी करने के लिए आए थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों का रोजगार छिन गया. मजदूरों से काम कराने वाले ठेकेदार ने संस्थान से मजदूरों का वेतन ले लिया, लेकिन मजदूरों को भुगतान नहीं किया. इसके चलते अब श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का भारी संकट आन पड़ा है.
प्रवासी श्रमिक रघुनन्दन सिंह ने बताया कि वेतन के लिए जब ठेकेदार को फोन किया गया, तो ठेकेदार ने फटकार लगाते हुए फोन रख दिया. अंत में सभी श्रमिक डीएम कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने वेतन भुगतान को लेकर डीएम से गुहार लगाई. श्रमिक कमलेन्द्र प्रताप का कहना है कि ठेकेदार से उन्हें दो माह का वेतन दिलाया जाए, ताकि सभी श्रमिक अपने-अपने घर पहुंच सके.