रायबरेली : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में रायबरेली लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं. सोमवार को रायबरेली की जनता विभिन्न पार्टियों के कुल 15 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी.
2004 से लगातार सांसद है सोनिया गांधी
- सालों से कांग्रेस का गढ़ करार दिए जाने वाले रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2004 से सोनिया गांधी लगातार सांसद के रूप में चुनी जाती रही हैं.
- देश के सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस से यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने पांचवी बार 11 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया था, वहीं भाजपा ने कांग्रेस के बागी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को अपनी पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया है.
- चुनाव प्रचार अभियान में जहां कांग्रेस की ओर से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी व खुद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने जनसंपर्क किया.
- वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद करने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक रायबरेली का दौरा कर चुके है.
चुनाव परिणाम भले ही 23 मई को घोषित हो लेकिन रायबरेली के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6 मई को ही ईवीएम मशीनों में कैद हो जाएगा.