ETV Bharat / state

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर UP में एक जनवरी तक राजकीय शोक, शासनादेश जारी - UP MOURNING

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से जारी किया गया आदेश. राजनीतिक हस्तियों ने जताई शोक संवेदना.

मनमोहन सिंह के निधन पर एक जनवरी तक राजकीय शोक
मनमोहन सिंह के निधन पर एक जनवरी तक राजकीय शोक (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से राजकीय शोक की घोषणा की है. यह 26 दिसंबर से शुरू होकर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा ही फहराया जाएगा. कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राजकीय शोक संबंधित अन्य प्रावधानों का पालन किया जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के देश के लिए किए गए योगदानों को याद किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शोक संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें : खाली हो चुका था सरकारी खजाना, विदेशों में गिरवी रखा था देश का सोना, महज 6 महीने में मनमोहन सिंह ने पलट दी बाजी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेताओं ने मनमोहन सिंह के दिवंगत होने पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की है. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. वह उम्र संबंधी कई तकलीफों से जूझ रहे थे. गुरुवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. मनमोहन सिंह बेहतरीन अर्थशास्त्री थे.

यह भी पढ़ें : इस बीमारी ने ले ली पूर्व PM मनमोहन सिंह की जान, जानिए क्या और कितना खतरनाक है रेस्पिरेटरी डिजी

लखनऊ : देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग से राजकीय शोक की घोषणा की है. यह 26 दिसंबर से शुरू होकर नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 तक जारी रहेगा.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज आधा ही फहराया जाएगा. कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राजकीय शोक संबंधित अन्य प्रावधानों का पालन किया जाएगा.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के देश के लिए किए गए योगदानों को याद किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी कई हस्तियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शोक संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़ें : खाली हो चुका था सरकारी खजाना, विदेशों में गिरवी रखा था देश का सोना, महज 6 महीने में मनमोहन सिंह ने पलट दी बाजी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी प्रमुख नेताओं ने मनमोहन सिंह के दिवंगत होने पर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की है. बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. वह उम्र संबंधी कई तकलीफों से जूझ रहे थे. गुरुवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. मनमोहन सिंह बेहतरीन अर्थशास्त्री थे.

यह भी पढ़ें : इस बीमारी ने ले ली पूर्व PM मनमोहन सिंह की जान, जानिए क्या और कितना खतरनाक है रेस्पिरेटरी डिजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.