वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए वाराणसी मंडल के छपरा-औंड़िहार खंड के तरांव-नन्दगंज के मध्य मरम्मत का काम चल रहा है. इसकी वजह से 27 से 31 दिसंबर तक गाजीपुर सिटी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है. 4 ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. वहीं कई ट्रेनें कम दूरी तक ही चलेंगी.
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तरांव-नन्दगंज के मध्य समपार संख्या-10सी पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण के लिए यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निधारण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्टओरिजिनेशन किया गया है.
ये ट्रेन की गई निरस्त : गाजीपुर सिटी एवं दिलदार नगर जं. से 27 एवं 31 दिसंबर 2024 को चलने वाली 5479/05480 गाजीपुर सिटी-दिलदार नगर जं.-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित : छपरा से 31 दिसंबर, 2024 को चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी. नई दिल्ली से 30 दिसंबर को चलने वाली 22582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी. बलिया से 31 दिसंबर को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30 दिसंबर 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
येट ट्रेन 60 मिनट पुनर्निधारित : औंड़िहार से 27 एवं 31 दिसंबर को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. गाजीपुर सिटी से 31 दिसंबर को चलने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन : जौनपुर से 27 एवं 31 दिसंबर को चलने वाली 05134 जौनपुर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेषगाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन तक ही जाएगी. वाराणसी सिटी से 27 एवं 31 दिसंबर को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन तक ही जाएगी. कोलकाता से 26 दिसंबर को चलने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटीके स्थान पर औंड़िहार स्टेशन तक ही जाएगी.
इन ट्रेनों का शॉर्ट ओरिजिनेशन : गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31दिसंबर को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जाएगी. गाजीपुर सिटी से 27 एवं 31 दिसंबर को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी के स्थान पर औंड़िहार स्टेशन से चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें : क्या ट्रेन टिकट की कीमतों में होगी बढ़ोतरी? संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में क्या कहा? जानें