ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2021: विकास से कोसो दूर हैं रायबरेली के ये गांव - रायबरेली पंचायत चुनाव 2021

यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है. गांव में पिछले पांच वर्षों में पंचायत ने कितना विकास किया है. इसकी पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत की टीम गांव-गांव पहुंच रही है. रायबरेली जिले के कोला हैबतपुर गांव के ग्रामीण विकास को लेकर क्या कहते हैं, सुनिए उन्हीं की जुबानी.

यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है.
यूपी में पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है.
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:49 AM IST

रायबरेली: हाई कोर्ट के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में देरी की कोई गुंजाइश नहीं दिखती है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल बनना काफी पहले से ही शुरु हो गया था पर अब जब समय बेहद नजदीक आ चुका है तो इसको लेकर सभी की धड़कने तेज हो गई हैं. सियासी दल भी अपने-अपने समीकरण बैठाने में जुट गए हैं और कुछ यही कारण है कि चुनावी संग्राम में हर कोई जोर आजमाइश करता दिख रहा है.

सुनिए गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण
कांग्रेस के एकमात्र बचे गढ़ और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में यूं तो कांग्रेस का दबदबा पंचायत चुनाव में भी देखा गया है, लेकिन इस बार हालात कुछ जुदा नजर आते हैं. यही कारण है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होता दिख रहा है. यह क्षेत्र भले ही दशकों तक राजनीतिक हलकों में खासा दबदबा रखता हो, लेकिन विकास के मापदंडों पर अभी भी कमजोर ही साबित होता है. कुछ यही कारण है कि पंचायत चुनावों में वो तमाम मुद्दे बेहद अहम हो जाते हैं जो घर और गांव से जुड़े हैं और स्थानीय स्तर पर बेहद प्रासंगिक हैं. ETV भारत ने पंचायत चुनाव के आगाज़ पर रायबरेली के सदर तहसील के कोला हैबतपुर गांव के स्थानीय लोगों से रुबरु होकर जमीनी सूरत को परखने का काम किया. पेश है यह स्पेशल रिपोर्ट...
raebareli news
यूपी में पंचायत चुनाव 2021
निष्प्रभावी रहा है विकास
पंचायती राज की परिकल्पना ही ग्रामोत्थान पर केंद्रित रही है. लेकिन दशकों तक सत्ता के शीर्ष केंद्र में रहना वाला 'रायबरेली' विकास की बाट जोहता नज़र आता है. यही कारण है कि गांव का रुख करते ही तमाम ऐसे लोग हैं जो जमीनी हालात से रुबरु कराते नज़र आते हैं. जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां आधारभूत संरचना की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है और सड़क, पानी व आवास जैसी सुविधाओं से लोग मरहूम नज़र आते हैं. यही कारण है कि ईटीवी भारत जब रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के कोला हैबतपुर गांव पहुंचा तब लोगों ने सबसे पहले इन्ही समस्याओं को बताना मुनासिब समझा. गांव के बुजुर्ग पीतांबर कहते है कि बदलाव हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है. हालांकि वह खुद कुछ भी कहने से परहेज करते नज़र आते हैं.
raebareli news
रायबरेली पंचायत चुनाव पर एक नजर
गांव में नहीं है पक्की सड़क
गांव के निवासी जगदीश शंकर कहते हैं कि गांव में सबसे बड़ी समस्या पक्की सड़क का ना होना है. यहां कभी भी डामरीकृत सड़क नहीं रही, सिर्फ खड़ंजा से ही काम चलता रहा है. सड़क पास हुई फिर भी बनी नहीं, अच्छे संपर्क मार्ग की कमी बेहद अखरती है.
raebareli news
यूपी में पंचायत चुनाव 2021
छुट्टा जानवरों की है बड़ी समस्या
जंग बहादुर कहते है कि कोला हैबतपुर गांव जंगल के नजदीक बसा है. छुट्टा जानवर व नीलगायों के कारण किसान बहुत परेशान रहते हैं. खेती में बहुत नुकसान होता है और इस समस्या से निजात मिलती भी नहीं दिखती.
raebareli news
पंचायत चुनाव 2021
चिकित्सा सेवाओं की भी है कमी
राज कुमार कहते हैं कि थोड़ी बहुत समस्याओं के लिए भी गांव के आसपास के कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. कम से कम 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. नजदीक में ना ही कोई स्वास्थ्य केंद्र हैं और ना ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध है. इस विषय पर कोई ध्यान नहीं देता है. इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
नालियों का निर्माण न होने के कारण होते हैं विवाद
राम प्यारे कहते हैं कि नालियों का निर्माण ना होने के कारण आए दिन विवाद हुआ करता हैं. घरों का पानी बाहर खड़ंजे पर आता है. पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने से कई अन्य परेशानी भी उत्पन्न हो जाती है. यह भी दुरुस्त होनी चाहिए.
नहीं मिलता पीने का पानी
गांव के नवयुवक परमजीत मौर्य कहते हैं कि उनके घर में पीने के पानी की सबसे ज्यादा समस्या है. परिवार में 12 लोग हैं और सभी इसको लेकर परेशान रहते हैं. साथ ही कई दुधारु पशु भी हैं. पीने के पानी के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन उन्होंने एक सिरे से मना कर दिया. यह बेहद गंभीर समस्या है और इससे जरुर निजात दिलाया जाना चाहिए.
अधूरे बने हैं शौचालय,पीने के पानी की है समस्या
गांव की महिला सदस्य शांति देवी कहती हैं कि गांव में पीने के पानी की समस्या है. करीब 1 किलोमीटर दूर से हैंड पंप से भरकर पीने का पानी घर लाना पड़ता है. इसके अलावा नालियां ना बनी होने के कारण भी आए दिन लोगों में विवाद होता है. शौचालय के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं कि आधे अधूरे ही शौचालयों का निर्माण हुआ है. उनमें अभी तक दरवाजे नहीं लगे हैं.
सिंचाई के लिए नही मिलता किसानों को पानी
स्थानीय किसान रामशंकर कहते हैं कि सिंचाई का पानी ना होने के कारण विषम परिस्थितियों में गांव में खेती करनी पड़ रही है. सिंचाई के सीजन में नहरों में पानी का अभाव रहता है और इस पर ना ही अधिकारियों का ध्यान जाता है और ना ही जनप्रतिनिधि कुछ प्रयास करते दिखते हैं. नहरों की सफाई ना होने के कारण यह समस्या किसानों के लिए बेहद गंभीर संकट खड़ा करती है.

रायबरेली: हाई कोर्ट के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में देरी की कोई गुंजाइश नहीं दिखती है. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव को लेकर माहौल बनना काफी पहले से ही शुरु हो गया था पर अब जब समय बेहद नजदीक आ चुका है तो इसको लेकर सभी की धड़कने तेज हो गई हैं. सियासी दल भी अपने-अपने समीकरण बैठाने में जुट गए हैं और कुछ यही कारण है कि चुनावी संग्राम में हर कोई जोर आजमाइश करता दिख रहा है.

सुनिए गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर क्या कहते हैं ग्रामीण
कांग्रेस के एकमात्र बचे गढ़ और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में यूं तो कांग्रेस का दबदबा पंचायत चुनाव में भी देखा गया है, लेकिन इस बार हालात कुछ जुदा नजर आते हैं. यही कारण है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होता दिख रहा है. यह क्षेत्र भले ही दशकों तक राजनीतिक हलकों में खासा दबदबा रखता हो, लेकिन विकास के मापदंडों पर अभी भी कमजोर ही साबित होता है. कुछ यही कारण है कि पंचायत चुनावों में वो तमाम मुद्दे बेहद अहम हो जाते हैं जो घर और गांव से जुड़े हैं और स्थानीय स्तर पर बेहद प्रासंगिक हैं. ETV भारत ने पंचायत चुनाव के आगाज़ पर रायबरेली के सदर तहसील के कोला हैबतपुर गांव के स्थानीय लोगों से रुबरु होकर जमीनी सूरत को परखने का काम किया. पेश है यह स्पेशल रिपोर्ट...
raebareli news
यूपी में पंचायत चुनाव 2021
निष्प्रभावी रहा है विकास
पंचायती राज की परिकल्पना ही ग्रामोत्थान पर केंद्रित रही है. लेकिन दशकों तक सत्ता के शीर्ष केंद्र में रहना वाला 'रायबरेली' विकास की बाट जोहता नज़र आता है. यही कारण है कि गांव का रुख करते ही तमाम ऐसे लोग हैं जो जमीनी हालात से रुबरु कराते नज़र आते हैं. जिले के कई ऐसे गांव हैं जहां आधारभूत संरचना की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है और सड़क, पानी व आवास जैसी सुविधाओं से लोग मरहूम नज़र आते हैं. यही कारण है कि ईटीवी भारत जब रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के कोला हैबतपुर गांव पहुंचा तब लोगों ने सबसे पहले इन्ही समस्याओं को बताना मुनासिब समझा. गांव के बुजुर्ग पीतांबर कहते है कि बदलाव हुआ है लेकिन अभी बहुत कुछ होना बाकी है. हालांकि वह खुद कुछ भी कहने से परहेज करते नज़र आते हैं.
raebareli news
रायबरेली पंचायत चुनाव पर एक नजर
गांव में नहीं है पक्की सड़क
गांव के निवासी जगदीश शंकर कहते हैं कि गांव में सबसे बड़ी समस्या पक्की सड़क का ना होना है. यहां कभी भी डामरीकृत सड़क नहीं रही, सिर्फ खड़ंजा से ही काम चलता रहा है. सड़क पास हुई फिर भी बनी नहीं, अच्छे संपर्क मार्ग की कमी बेहद अखरती है.
raebareli news
यूपी में पंचायत चुनाव 2021
छुट्टा जानवरों की है बड़ी समस्या
जंग बहादुर कहते है कि कोला हैबतपुर गांव जंगल के नजदीक बसा है. छुट्टा जानवर व नीलगायों के कारण किसान बहुत परेशान रहते हैं. खेती में बहुत नुकसान होता है और इस समस्या से निजात मिलती भी नहीं दिखती.
raebareli news
पंचायत चुनाव 2021
चिकित्सा सेवाओं की भी है कमी
राज कुमार कहते हैं कि थोड़ी बहुत समस्याओं के लिए भी गांव के आसपास के कोई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. कम से कम 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. नजदीक में ना ही कोई स्वास्थ्य केंद्र हैं और ना ही कोई अन्य सुविधा उपलब्ध है. इस विषय पर कोई ध्यान नहीं देता है. इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
नालियों का निर्माण न होने के कारण होते हैं विवाद
राम प्यारे कहते हैं कि नालियों का निर्माण ना होने के कारण आए दिन विवाद हुआ करता हैं. घरों का पानी बाहर खड़ंजे पर आता है. पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने से कई अन्य परेशानी भी उत्पन्न हो जाती है. यह भी दुरुस्त होनी चाहिए.
नहीं मिलता पीने का पानी
गांव के नवयुवक परमजीत मौर्य कहते हैं कि उनके घर में पीने के पानी की सबसे ज्यादा समस्या है. परिवार में 12 लोग हैं और सभी इसको लेकर परेशान रहते हैं. साथ ही कई दुधारु पशु भी हैं. पीने के पानी के लिए कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन उन्होंने एक सिरे से मना कर दिया. यह बेहद गंभीर समस्या है और इससे जरुर निजात दिलाया जाना चाहिए.
अधूरे बने हैं शौचालय,पीने के पानी की है समस्या
गांव की महिला सदस्य शांति देवी कहती हैं कि गांव में पीने के पानी की समस्या है. करीब 1 किलोमीटर दूर से हैंड पंप से भरकर पीने का पानी घर लाना पड़ता है. इसके अलावा नालियां ना बनी होने के कारण भी आए दिन लोगों में विवाद होता है. शौचालय के बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं कि आधे अधूरे ही शौचालयों का निर्माण हुआ है. उनमें अभी तक दरवाजे नहीं लगे हैं.
सिंचाई के लिए नही मिलता किसानों को पानी
स्थानीय किसान रामशंकर कहते हैं कि सिंचाई का पानी ना होने के कारण विषम परिस्थितियों में गांव में खेती करनी पड़ रही है. सिंचाई के सीजन में नहरों में पानी का अभाव रहता है और इस पर ना ही अधिकारियों का ध्यान जाता है और ना ही जनप्रतिनिधि कुछ प्रयास करते दिखते हैं. नहरों की सफाई ना होने के कारण यह समस्या किसानों के लिए बेहद गंभीर संकट खड़ा करती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.