ETV Bharat / state

रायबरेली: क्वारंटाइन केंद्र का ग्रामीणों ने किया विरोध, प्रशासनिक अधिकारियों पर किया पथराव

यूपी के रायबरेली में क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में एक गांव में क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जब प्रशासनिक अधिकारी कर्मयोगी डिग्री कॉलेज पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका घेराव कर लिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन पर पथराव भी किया. जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया.

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 6:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किया पथराव.
ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किया पथराव.

रायबरेली: जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सदर तहसील के मुलिहमउ गांव के लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी सफाई कर्मियों के साथ कर्मयोगी डिग्री कॉलेज पहुंचे. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई कि उनके गांव में क्वारंटाइन केंद्र बनने जा रहा है तो उन्होंने कर्मचारियों का घेराव कर लिया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन पर पथराव भी किया.

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किया पथराव.

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को हुई तो आनन-फानन में स्थानीय भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. इस घटना में शामिल एक युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं देने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन उन्हीं जगहों का चयन कर रहा है जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हों. इसके लिए प्रशासन केंद्र बनाने से पूर्व उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है. इसी क्रम में शहर के नजदीक भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामउ गांव में बने कर्मयोगी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे.

ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली तो वह भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों का घेराव कर लिया. पीड़ित लेखपाल शमशीर हैदर की माने तो वह अधिकारियों के निर्देश पर कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे, उसी समय ग्रामीणों ने घेर लिया और पथराव कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस आई और हालात को काबू किया.

रायबरेली: जिले में कोरोना के बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन क्वारंटाइन केंद्रों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को सदर तहसील के मुलिहमउ गांव के लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी सफाई कर्मियों के साथ कर्मयोगी डिग्री कॉलेज पहुंचे. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई कि उनके गांव में क्वारंटाइन केंद्र बनने जा रहा है तो उन्होंने कर्मचारियों का घेराव कर लिया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उन पर पथराव भी किया.

ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर किया पथराव.

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को हुई तो आनन-फानन में स्थानीय भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया. फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है. इस घटना में शामिल एक युवक को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्वारंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं देने के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद प्रशासन उन्हीं जगहों का चयन कर रहा है जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हों. इसके लिए प्रशासन केंद्र बनाने से पूर्व उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है. इसी क्रम में शहर के नजदीक भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामउ गांव में बने कर्मयोगी डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी पहुंचे.

ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली तो वह भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों का घेराव कर लिया. पीड़ित लेखपाल शमशीर हैदर की माने तो वह अधिकारियों के निर्देश पर कॉलेज का निरीक्षण करने आए थे, उसी समय ग्रामीणों ने घेर लिया और पथराव कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस आई और हालात को काबू किया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.