ETV Bharat / state

भगवान की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर मचा बवाल, मुकदमा दर्ज

रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात मंदिर में रखी भगवान की मूर्ति टूटने को लेकर बवाल हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 1:42 PM IST

मूर्ति तोड़े जाने को लेकर मचा बवाल
मूर्ति तोड़े जाने को लेकर मचा बवाल

रायबरेली: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में सोमवार देर रात भगवान की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर बवाल हो गया. आज सुबह भगवान की मूर्ति टूटने की खबर लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में कई साल पहले बजरंगबली के एक मंदिर की स्थापना ग्रामीणों ने कराई थी. मंदिर में बजरंगबली व अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित की गईं थीं. यहां ग्रामीण पूजा-पाठ करते थे, लेकिन सोमवार देर रात शरारती तत्वों ने मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया. आज सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पूजा करने पहुंचे तो भगवान की खंडित मूर्ति देखकर उनके होश उड़ गए. इस बात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए. इसी बीच सदर सीट से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी अनिता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं.

सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ सिटी ने ग्रामीणों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ. वहीं, ग्रामीण मूर्ति की मरम्मत कर दोबारा स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें-पुलिस चौकी में युवक की पिटाई करना पड़ा महंगा, एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड

रायबरेली: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में सोमवार देर रात भगवान की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर बवाल हो गया. आज सुबह भगवान की मूर्ति टूटने की खबर लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है.

जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के कसेहटी गांव में कई साल पहले बजरंगबली के एक मंदिर की स्थापना ग्रामीणों ने कराई थी. मंदिर में बजरंगबली व अन्य देवी-देवताओं की भी मूर्तियां स्थापित की गईं थीं. यहां ग्रामीण पूजा-पाठ करते थे, लेकिन सोमवार देर रात शरारती तत्वों ने मंदिर में रखी बजरंगबली की मूर्ति को कुल्हाड़ी से तोड़ दिया. आज सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पूजा करने पहुंचे तो भगवान की खंडित मूर्ति देखकर उनके होश उड़ गए. इस बात की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए. इसी बीच सदर सीट से भाजपा की पूर्व प्रत्याशी अनिता श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंची और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गईं.

सूचना पर पहुंची पुलिस और सीओ सिटी ने ग्रामीणों को शांत कराया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस के आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ. वहीं, ग्रामीण मूर्ति की मरम्मत कर दोबारा स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे.

इसे भी पढ़ें-पुलिस चौकी में युवक की पिटाई करना पड़ा महंगा, एसपी ने दो सिपाहियों को किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.