ETV Bharat / state

रायबरेली: चोरी के शक में युवक को खिड़की से बांधकर बेरहमी से पीटा, तीन गिरफ्तार - etv bharat up news

चोरी के शक में एक युवक के दोनों हाथों को खिड़की से बांधकर मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फरार आरोपी की तलाश जारी है.

etv bharat
चोरी के शक में युवक को खिड़की से बांधकर पीटा
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:30 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था व अच्छी पुलिस के दावे प्रदेश के मुखिया से लेकर उच्चाधिकारी तक लगातार करते हैं, लेकिन इन सबके बीच हो रही वारदातें उनके इस दावे की पोल खोल रही हैं. ताजा मामला रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के दोनों हाथों को खिड़की से बांधकर बेरहमी से पीटो गया.

वीडियो में एक युवक के दोनों हाथों को एक अर्ध निर्मित खिड़की से बांध दिया गया और कुछ लोग उसपर बेरहमी से डंडे बरसा रहे हैं. साथ ही चोरी किए जाने की बात भी कबूलवा रहे हैं. चोरी के सामान के बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मारपीट में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े-पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 7 मई का बताया जा रहा है, जोकि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास का है. गांव निवासी सुजीत नाम के युवक को शादाब, शशिकांत, आमिर और एक अन्य ने बुलाया. उन लोगों ने पासव में बने एक अर्धनिर्मित मकान में खिड़की से बांधकर कर उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. सुजीत से चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. मारपीट के साथ युवक को गालियां भी दीं. युवक लगातार चीख रहा था, लेकिन वहां उसे बचाने कोई नहीं आया.

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने वीडियो में मौजूद तीन युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने एक चौथे युवक की भी तलाश शुरू कर दी है. सदर कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चौथे साथी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था व अच्छी पुलिस के दावे प्रदेश के मुखिया से लेकर उच्चाधिकारी तक लगातार करते हैं, लेकिन इन सबके बीच हो रही वारदातें उनके इस दावे की पोल खोल रही हैं. ताजा मामला रायबरेली सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के दोनों हाथों को खिड़की से बांधकर बेरहमी से पीटो गया.

वीडियो में एक युवक के दोनों हाथों को एक अर्ध निर्मित खिड़की से बांध दिया गया और कुछ लोग उसपर बेरहमी से डंडे बरसा रहे हैं. साथ ही चोरी किए जाने की बात भी कबूलवा रहे हैं. चोरी के सामान के बारे में पूछ रहे हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मारपीट में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े-पुलिस ने मुठभेड़ में हाई प्रोफाइल चोर गिरफ्तार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो 7 मई का बताया जा रहा है, जोकि जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास का है. गांव निवासी सुजीत नाम के युवक को शादाब, शशिकांत, आमिर और एक अन्य ने बुलाया. उन लोगों ने पासव में बने एक अर्धनिर्मित मकान में खिड़की से बांधकर कर उसकी डंडे से पिटाई शुरू कर दी. सुजीत से चोरी हुए सामान के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की. मारपीट के साथ युवक को गालियां भी दीं. युवक लगातार चीख रहा था, लेकिन वहां उसे बचाने कोई नहीं आया.

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने वीडियो में मौजूद तीन युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने एक चौथे युवक की भी तलाश शुरू कर दी है. सदर कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. चौथे साथी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.