रायबरेलीः 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने ध्वजारोहण किया. साथ ही विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में भी तिरंगे की शान में कई कार्यक्रम आयोजित हुए.
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र कार्यालय में 95 वर्षीय पूर्व सैनिक शिव आधार सिंह पहुंचे थे. इस अवसर पर भारी संख्या में पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व सैनिक शिव आधार सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में ध्वजारोहण किया.
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सूर्यबली सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमारे बीच 95 वर्षीय पूर्व सैनिक सेवादार सिंह मौजूद हैं, जो कि हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. देशभक्ति की मिसाल होने के साथ ही उनके पुरुषार्थ से आने वाली पीढ़ियां कई सालों तक प्रेरणा लेती रहेंगी.