ETV Bharat / state

रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पार्टी के कार्यकर्ताओं से हुए मुखातिब - रायबरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे. यहां सबसे पहले वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए.

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:56 PM IST

रायबरेली: जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रायबरेली पहुंचे. यहां सबसे पहले वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सबका हाल-चाल जाना. वहां से सीधे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी केंद्र पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत कर रहे हैं.


डिप्टी सीएम का कार्यक्रम

डिप्टी सीएम ने यहां दोपहर 1:30 बजे से लेकर 2 बजे तक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. यह कार्यक्रम फिरोज गांधी सभागार में आयोजित किया गया है. इसके बाद 2:45 बजे से रायबरेली में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे. इसके बाद करीब 4:30 बजे वे लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

हालांकि इसके अलावा कई प्रतिनिधिमंडलों से भी वे मुखातिब हो सकते हैं. कोरोना काल के दौरान डिप्टी सीएम का रायबरेली शहर में संभवत यह पहला दौरा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम सामाजिक संगठन और अन्य संगठनों के लोग भी उप मुख्यमंत्री से मिलने जुटे है.

रायबरेली: जिले के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शुक्रवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रायबरेली पहुंचे. यहां सबसे पहले वे लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुखातिब हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने सबका हाल-चाल जाना. वहां से सीधे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी केंद्र पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत कर रहे हैं.


डिप्टी सीएम का कार्यक्रम

डिप्टी सीएम ने यहां दोपहर 1:30 बजे से लेकर 2 बजे तक परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. यह कार्यक्रम फिरोज गांधी सभागार में आयोजित किया गया है. इसके बाद 2:45 बजे से रायबरेली में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बचत भवन में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में डिप्टी सीएम शिरकत करेंगे. इसके बाद करीब 4:30 बजे वे लखनऊ प्रस्थान करेंगे.

हालांकि इसके अलावा कई प्रतिनिधिमंडलों से भी वे मुखातिब हो सकते हैं. कोरोना काल के दौरान डिप्टी सीएम का रायबरेली शहर में संभवत यह पहला दौरा है. यही कारण है कि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम सामाजिक संगठन और अन्य संगठनों के लोग भी उप मुख्यमंत्री से मिलने जुटे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.