रायबरेलीः जिले में करोड़ों की अफीम व डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. तस्करी का माल तरबूज में छिपाकर ले जा रहे थे.
ये है पूरा मामला
लखनऊ एसटीएफ ने सरेनी पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया. मुखबिर की सूचना पर सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासो घाट पर एक पिकअप की तलाशी ली. गाड़ी से डेढ़ किलो अफीम व पांच कुंतल डोडा बरामद किया. पुलिस ने गाड़ी में मौजूद दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी को कब्जे में ले लिया. पकड़े गए माल की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पकड़ा गया तस्करी का माल तरबूज के नीचे छिपाकर बरेली ले जाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
मुखबिर की सूचना पर चला अभियान
दरअसल, जिले में लगातार तस्कर सक्रिय हैं. शनिवार की रात लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में अफीम व डोडा की तस्करी रायबरेली के रास्ते की जा रही है. एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर सरेनी पुलिस के साथ मिलकर रायबरेली फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरेनी के गेगासो घाट पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान तस्कर पकड़े गए. तस्करी के सामान की कीमत 5 करोड़ साढ़े 7 लाख बताई जा रही है. गाड़ी में मौजूद दो तस्कर शकील व नबी आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया.