रायबरेली: जिले में बुधवार को 1200 मजदूरों को गैर प्रांत से मूल जनपद लाया गया. डिविजनल कमिश्नर मुकेश मेश्राम, आईजी एसके भगत समेत डीएम शुभ्रा सक्सेना व एसपी स्वप्निल ममगेन रेलवे स्टेशन पर मौजूद दिखे. स्टेशन पर ही चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्था की गई थी.
सभी का हुआ चिकित्सीय परीक्षण
डीएम शुभ्रा सक्सेना ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस के जरिए गुजरात से करीब 1200 मजदूर रायबरेली पहुंचे हैं. रेलवे स्टेशन पर ही सभी मजदूरों का प्राथमिक परीक्षण किया गया. साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर से बसों के जरिए मजदूरों को अपने-अपने गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई. सभी को सचेत रहने की सलाह देने के साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल सूचित करने की बात कही गई है.