ETV Bharat / state

फाइलों का इंतजार खत्म, परिवहन विभाग में सब काम हुआ ऑनलाइन - उत्तर प्रदेश समाचार

परिवहन विभाग ने लोगों को सहूलियत देते हुए हर चीज ऑनलाइन कर दी है. परिवहन विभाग ने वाहनों के पंजीकरण को भी ऑनलाइन कर दिया है. इससे लोगों को ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

परिवहन विभाग
परिवहन विभाग
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 6:47 AM IST

रायबरेली : फाइलों के कारण अक्सर परिवहन विभाग के चक्कर काटने को आम आदमी मजबूर होता था. कोरोना महामारी के कारण भी कार्यालय में भीड़ से परहेज करने की जुगत में विभाग की तैयारी थी. इन अड़चनों को दूर करने के मकसद से विभाग ने ऑनलाइन तंत्र पर निर्भरता बढ़ाई है. यही कारण है कि आमजन की सहूलियत में इजाफा हो रहा है.

लाइसेंस बनवाने से लेकर टैक्स जमा करने तक के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. शासन के निर्देश पर नए वाहनों के पंजीकरण को भी ऑनलाइन माध्यम से सरल बनाने के प्रयास हुए हैं. पहले लोग वाहन खरीदने के बाद डीलर से सेल लेटर लेकर खुद पंजीकरण कराने जाते थे. इसमें आने वाली दिक्कतों को देख अब व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब डीलरों को ही पंजीकरण कराकर आरसी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है.

ऑनलाइन माध्यम से होगा वाहन रजिस्ट्रेशन व नंबर आवंटन

रायबरेली के एआरटीओ संदीप जायसवाल ने बताया कि अब नए वाहनों के पंजीकरण के लिए उपसंभागीय परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. डीलर पंजीकरण के लिए वाहन संबंधित सारी पत्रावली ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी कराई जाएगी. डाटा फीडिंग के बाद सॉफ्ट कॉपी एआरटीओ कार्यालय भेजेंगे, जबकि हार्ड कॉपी अपने यहां सुरक्षित रखेंगे. आरटीओ कार्यालय से ऑनलाइन नंबर आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

वाहन पंजीकरण की इस ऑनलाइन व्यवस्था से आमजन को काफी फायदा मिलेगा और बेवजह दौड़ भाग से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावा डुप्लीकेट आरसी व डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए भी ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने के बाद डीलर पॉइंट से ही आमजन उन सभी दस्तावेजों को हासिल कर सकते हैं.

रायबरेली : फाइलों के कारण अक्सर परिवहन विभाग के चक्कर काटने को आम आदमी मजबूर होता था. कोरोना महामारी के कारण भी कार्यालय में भीड़ से परहेज करने की जुगत में विभाग की तैयारी थी. इन अड़चनों को दूर करने के मकसद से विभाग ने ऑनलाइन तंत्र पर निर्भरता बढ़ाई है. यही कारण है कि आमजन की सहूलियत में इजाफा हो रहा है.

लाइसेंस बनवाने से लेकर टैक्स जमा करने तक के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है. शासन के निर्देश पर नए वाहनों के पंजीकरण को भी ऑनलाइन माध्यम से सरल बनाने के प्रयास हुए हैं. पहले लोग वाहन खरीदने के बाद डीलर से सेल लेटर लेकर खुद पंजीकरण कराने जाते थे. इसमें आने वाली दिक्कतों को देख अब व्यवस्था में बदलाव किया गया है. अब डीलरों को ही पंजीकरण कराकर आरसी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दे दी गई है.

ऑनलाइन माध्यम से होगा वाहन रजिस्ट्रेशन व नंबर आवंटन

रायबरेली के एआरटीओ संदीप जायसवाल ने बताया कि अब नए वाहनों के पंजीकरण के लिए उपसंभागीय परिवहन कार्यालय आने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है. डीलर पंजीकरण के लिए वाहन संबंधित सारी पत्रावली ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी कराई जाएगी. डाटा फीडिंग के बाद सॉफ्ट कॉपी एआरटीओ कार्यालय भेजेंगे, जबकि हार्ड कॉपी अपने यहां सुरक्षित रखेंगे. आरटीओ कार्यालय से ऑनलाइन नंबर आवंटन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

वाहन पंजीकरण की इस ऑनलाइन व्यवस्था से आमजन को काफी फायदा मिलेगा और बेवजह दौड़ भाग से छुटकारा भी मिलेगा. इसके अलावा डुप्लीकेट आरसी व डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए भी ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करने के बाद डीलर पॉइंट से ही आमजन उन सभी दस्तावेजों को हासिल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.