रायबरेली: जनपद की पुलिस ने सोमवार देर रात तक यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया चालकों पर विशेष जोर दिया गया. बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को चिन्हित किया गया. पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट देकर हमेशा इसे लगाकर ही ड्राइव करने की नसीहत दी.
ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट कर दिया हेलमेट-
- रायबरेली शहर के प्रमुख चौराहों में शुमार सिविल लाइन्स चौराहे पर रोज की भांति सोमवार शाम होते ही वाहनों की ताबड़तोड़ चेकिंग शुरु हुई.
- तमाम पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर कमान संभाल रहे एडिशनल एसपी भी सभी वाहन चालकों पर खुद नजर गड़ाए हुए थे.
- थोड़ी ही देर में व्यापार मंडल से जुड़े कुछ पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
- ट्रैफिक पुलिस ने कुछ लोगों का चालान काटा और उन्हें हेलमेट दिया.
- व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस की मदद से निशुल्क हेलमेट वितरण किया और लोगों को जागरूक किया.
- लोगों को हेलमेट लगाने के फायदों के बारे में भी बताया गया.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली: पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद
रायबरेली शहर के स्थानीय व्यापार मंडल से जुड़े जागरूक लोगों के सहयोग से 2 पहिया चालकों को हेलमेट वितरण का कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही यह भी बताया गया कि भले ही कितनी कम दूरी के लिए गाड़ी चलाना हो पर हेलमेट जरूर लगाकर चलें.
-शशि शेखर सिंह, एडिशनल एसपी