रायबरेली: जिले में व्यापार मंडल के सदस्य गुरुवार को पंचवटी पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना से उत्पन्न हुए संकट के दौरान बड़ी आर्थिक क्षति झेल रहे व्यापारियों की समस्याओं का ज्ञापन एमएलसी दिनेश सिंह को सौंपा. इस दौरान एमएलसी ने व्यापारियों की समस्या का हल निकालने में मदद करने की बात कही. लॉकडाउन के दौरान जिला पंचायत की दुकानों का रिन्यूअल करा पाने में असफल रहे व्यापारियों को विलंब शुल्क से राहत दिलाने के लिए व्यापार मंडल के सदस्य पंचवटी पहुंचे थे.
व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बसन्त सिंह बग्गा की अगुवाई में विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह से मिलने उनके आवास पंचवटी पहुंचे. इस दौरान जिला पंचायत की दुकानों पर लॉकडाउन की अवधि में भी लाइसेन्स के रिन्यूअल पर शुल्क लगाए जाने के विरोध में मांग पत्र सौंपा. व्यापारियों ने तर्क देते हुए कहा कि देशभर में फैली वैश्विक महामारी और उसके बचाव को लेकर घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण व्यापारी वर्ग पहले से भी बहुत परेशान हैं और अब जिला पंचायत के इस फरमान ने उसे और संकट में डाल दिया है.
दुकानदारों ने लॉकडाउन में अपनी दुकानों के शटर तक नहीं उठाये, लेकिन जिला पंचायत विभाग की ओर से उत्तरपारा सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में बनी हुई दुकानों में लाइसेन्स के रिन्यूअल का विलम्ब शुल्क वसूला जा रहा है. दुकनदारों पर लगाये जा रहे विलम्ब शुल्क से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा. यही कारण है कि इस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई. एमएलसी दिनेश सिंह ने तत्काल मामले पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर विलंब शुल्क में छूट देने की बात कही है.