रायबरेली: कांग्रेस की प्रदेश इकाई की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक का अड्डा रायबरेली का भुएमऊ गेस्ट हाऊस बनने जा रहा है. इस दौरान पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की निगरानी में विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है. शिविर में शिरकत करने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा 22 अक्टूबर से अपने 2 दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रही हैं.
प्रियंका गांधी ने इससे पहले लोकसभा चुनावों में हार के बाद पार्टी उम्मीदवारों के साथ हार के कारणों पर मंथन भुएमऊ में किया था. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार संगठन के अहम पदों पर नियुक्ति के बाद सभी के लिए इस पाठशाला में सीखने को बहुत कुछ मिल सकता है. साथ ही 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर प्रियंका अभी भी यूपीसीसी के दस्ते को पूरी तैयारी से मैदान में उतरने की टिप्स देंगी.
इसे भी पढ़ें- 'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा
प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम से जुड़े पहलुओं पर लगाई अंतिम मुहर
रायबरेली का भुएमऊ गेस्ट हाऊस पार्टी का नए नवेले पदाधिकारियों के लिए गुरुकुल बनने की राह पर है. पार्टी हाईकमान के लिए विशेष तौर पर बनाए गए इस गेस्ट हाऊस में अगले तीन दिनों तक कांग्रेस की 'नई पौध' को सियासी दांव पेंच से रुबरु कराया जाएगा, जिनके बलबूते अगले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस अपने सियासी विरोधियों को पटखनी देने में कामयाब हो सके. इस विशेष शिविर में एआईसीसी के तमाम बड़े रणनीतिकारों के भी शिरकत करने की संभावना है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कार्यक्रम से जुड़े हर पहलुओं पर अंतिम मुहर लगाई गई है.
जानें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने क्या बताया
हाल ही में घोषित किए गए रायबरेली के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने ETV भारत को बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भुएमऊ गेस्ट हाऊस में 22 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शिरकत करेंगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में पानी बर्बाद करने पर होगी 5-7 साल की सजा, जल्द लागू होगा कानून
पंकज के अनुसार 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे पर प्रियंका गांधी मंगलवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से सीधे रायबरेली का रुख करेंगी. जिलाध्यक्ष ने इस कार्यशाला में पार्टी संगठन से जुड़े तमाम नेताओं के शामिल होने की उम्मीद जताई है.