रायबरेली/बिजनौर/रामपुर/बांदाः पूरे देश में आजादी के 75वें वर्ष को धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी के चलते विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रायबरेली में गंगा-जमुनी तहजीब को चरितार्थ करते हुए मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने ध्वजारोहण के साथ ही तिरंगा यात्रा निकाली. साथ ही जिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों व वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को फल वितरित किया.
आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तिरंगा फहरा कर देशभक्ति की मिसाल पेश की. इस संस्था ने कई बार समाज हित के कई अच्छे काम किए हैं.
सोमवार को संस्था की ओर से कार्यालय पर तिरंगा फहराया गया और फिर तिरंगा यात्रा निकाली गई. आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम संस्था के लोगों ने जिला अस्पताल से लेकर वृद्धाश्रम में असहायों को फल व मिठाई आदि बांटी.
बिजनौर में भारत माता की जय के नारे गूंजे
बिजनौर के माहद उल उलूम उल इस्लामिया झंडापुर मदरसे के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया. मदरसे के बच्चों ने आजादी के गीत गए और भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
मदरसे के प्रबंधक डॉक्टर फुरकान मेहरबान का कहना है कि आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस मौके पर मदरसे में टीचरों और छात्रों ने बड़ी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. साथ ही उन्होंने देश के मुसलमानों से अपील की वह भी बड़ी खुशी और जोश के साथ आजादी का जश्न मनाएं और देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के बलिदान को याद करें.
पढ़ेंः विधान भवन पर सीएम ने किया ध्वजारोहण, आजादी के जश्न में डूबी राजधानी
रामपुर मदरसे में शान से लहराया तिरंगा
रामपुर के मदरसा फैजुल उलूम में आज सुबह 10 बजे बड़े ही शान के साथ तिरंगा फहराया गया. मदरसे के संचालक मौलाना असलम कासमी साहब ने तिरंगा लहराया. इस दौरान मदरसे के बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर खुशी का इजहार किया और राष्ट्रगान भी गाया. मदरसे के छात्र भी इस अवसर पर काफी खुश थे. सुबह 7 बजे मदरसा फैजुल उलूम से बच्चों की रैली हाथों में झंडा सर पर टोपी लगाए हुए मदरसे के छात्र भी गांधी समाधि पर पहुंचे. गांधी समाधि पर आजादी की वर्षगांठ के जश्न में शामिल हुए थे.
मदरसे के संचालक मौलाना असलम कासमी साहब ने बताया कि अल्लाह का शुक्र है हम हर साल अपने मदरसे में तिरंगा झंडा फहराते हैं. इस बार का जो मौका है हमारे लिए बहुत ही जबरदस्त खुशी का है. हम अपनी जिंदगी में 75वीं आजादी का साल मना रहे हैं. मौलाना असलम कासमी ने बताया कि हमने 5 दिन पहले भी मदरसे में अमृत महोत्सव के तहत एक कार्यक्रम कराया था.
विश्व प्रसिद्ध जामिया अरबिया मदरसे में हुआ ध्वजारोहण, गाया सारे जहां से अच्छा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जामिया अरबिया मदरसा हथौरा में भी आजादी का जश्न मनाया गया. यहां पर ध्वजारोहण किया गया. वहीं, मदरसे में जगह-जगह पर तिरंगों को भी लगाने का काम किया गया. यहां पर ध्वजारोहण के बाद छात्रों व नाजिम तालिमातो ने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत गाया गया. वहीं, तालीम लेने वाले छात्रों को यहां पर मिठाइयां भी बांटी गईं. इतना ही नहीं, ध्वजारोहण के समय बारिश होने के बावजूद यहां लोग बारिश में खड़े रहे और इन्होंने 'सारे जहां से अच्छा' गीत को बारिश में गाते रहे. नाजिम तालीमात ने कहा कि हम सब स्वतंत्रता दिवस पर यही कहना चाहते हैं कि पूरे मुल्क में अमन और शांति रहे और सब लोग एक दूसरे के साथ मिलकर रहें. एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप