रायबरेली: जिले के सलोन कस्बे में दोपहर बाद निर्माणाधीन बिल्डिंग में शटरिंग के दौरान हुए हादसे में करीब 12 से ज्यादा लोग दब गए. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरु किया गया. घायलों को पहले सलोन सीएचसी भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ईटीवी भारत से ये बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एन के श्रीवास्तव
- हादसें में गंभीर रुप से घायल कुल तीन लोगों को रायबरेली जिला अस्पताल लाया गया था.
- घायलों में से एक विजय कुमार को उपचार देकर घर भेज दिया गया है.
- दो अन्य घायलों में मो. तुहैल और दिनेश कुमार को वरिष्ठ चिकित्सकों की देख-रेख में रखा गया है.
- फिलहाल, रात भर दोनों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा.
कार्यक्षेत्रों में सुरक्षा मानकों को लेकर बरती गई लापरवाही का नतीजा ऐसे हादसों के रूप में देखा जाता है. बहरहाल, गनीमत रही कि बड़े हादसे का अंदेशा सही साबित नहीं हुआ और सभी दबे हुए लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.