ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां समेत 2 बच्चों की मौत, 3 लोग झुलसे - रायबरेली में भारी बारिश

यूपी के रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत 4 बच्चे झुलस गए. इस दौरान मौके पर ही दो बच्चों की मौत हो गई है. मौके पर पहुंचे सीओ ने हादसे का जायजा लिया और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरी
रायबरेली में आकाशीय बिजली गिरी
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 5:24 PM IST

रायबरेली: जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार दोपहर मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत 4 बच्चे झुलस गए. जिनमें से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग और 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी सलोन पहुंचाया गया. जहा मौजूद चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया. सूचना पर सीओ सलोन और एसडीएम ऊंचाहार मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया.

जिले में मंगलवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार दोपहर में ऊंचाहार तहसील में रसूलपुर गांव निवासी राजाराम के खेत में धान लगा रही उनकी पत्नी रामकली, बेटी वंदना और उनके बच्चे दिलीप, रिशु, अंशिका, ऋषभ बारिश शुरू होने पर खेत के किनारे मेड़ पर पॉलीथिन ओढ़कर बैठ गए. इसी बीच जोर से आकाशीय बिजली चमकी और तेज आवाज के साथ उनपर गिरी. बिजली की चपेट में आने से वंदना उसकी बेटी अंशिका, बेटे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मां रामकली, बेटे रिशु और भतीजे अमित गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी

मौके पर पहुंचे ऊंचाहार उपजिलाधिकारी राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में खेत में धान रोपा जा रहा था. अचानक से बारिश शुरू हो गई और कुछ लोग खेत की मेड़ पर पॉलीथिन ओढ़कर बैठे थे. अचानक से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली सहायता पीड़ितों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले मथुरा में 1, बलिया में 3, चित्रकूट में 2, संतकबीर नगर में 2, सुलतानपुर में 2, सीतापुर में 1, शाहजहांपुर में 1 लोगों की मौत हो गई है.

रायबरेली: जिले की सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बुधवार दोपहर मूसलाधार बारिश के दौरान अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत 4 बच्चे झुलस गए. जिनमें से मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बुजुर्ग और 2 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी सलोन पहुंचाया गया. जहा मौजूद चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया. सूचना पर सीओ सलोन और एसडीएम ऊंचाहार मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया.

जिले में मंगलवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बुधवार दोपहर में ऊंचाहार तहसील में रसूलपुर गांव निवासी राजाराम के खेत में धान लगा रही उनकी पत्नी रामकली, बेटी वंदना और उनके बच्चे दिलीप, रिशु, अंशिका, ऋषभ बारिश शुरू होने पर खेत के किनारे मेड़ पर पॉलीथिन ओढ़कर बैठ गए. इसी बीच जोर से आकाशीय बिजली चमकी और तेज आवाज के साथ उनपर गिरी. बिजली की चपेट में आने से वंदना उसकी बेटी अंशिका, बेटे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी मां रामकली, बेटे रिशु और भतीजे अमित गंभीर रूप से झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और गंभीर रूप से झुलसे तीनों लोगों को इलाज के लिए सीएचसी सलोन में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी

मौके पर पहुंचे ऊंचाहार उपजिलाधिकारी राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में खेत में धान रोपा जा रहा था. अचानक से बारिश शुरू हो गई और कुछ लोग खेत की मेड़ पर पॉलीथिन ओढ़कर बैठे थे. अचानक से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली सहायता पीड़ितों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले मथुरा में 1, बलिया में 3, चित्रकूट में 2, संतकबीर नगर में 2, सुलतानपुर में 2, सीतापुर में 1, शाहजहांपुर में 1 लोगों की मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.