रायबरेली: बछरांवा थाना क्षेत्र के शेषपुर समोधा गांव में अज्ञात चोरों ने प्रधान के घर में रखे लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या है मामला
⦁ बछरांवा थाना क्षेत्र के शेषपुर समोधा गांव के प्रधान गीता सिंह के घर के निर्माण कार्य चल रहा है.
⦁ रविवार रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए.
⦁ सुबह जब सबकी नींद खुली तो कमरे में राखी हुई अलमारियों के ताले टूटे हुए थे.
⦁ चोरों ने उनके यहां से डेढ़ लाख की नगदी और जेवरात गायब किये.
⦁ इसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है.
प्रधान के घर चोरी का मामला सामने आया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही चोरी हुए सामान को भी बरामद कर लिया जाएगा.
-शशि शेखर सिंह, एएसपी