रायबरेलीः ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पूरे बाबा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब रिश्तेदारी में आया एक किशोर की पेड़ की पत्तियां तोड़ते समय बिजली की हाईटेंशन लाइन के चपेट मे आने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद किशोर के शव को पेड़ से उतारा गया.
हाइटेंशन लाइन की चपेट में आया किशोर
जानकारी के अनुसार सलोन कोतवाली क्षेत्र की सूची चौकी के खौसनहा गांव निवासी गोविंद का पुत्र कल्लू ऊंचाहार के चौबेपुर निवासी दशरथलाल के यहां रिश्तेदारी में आया था. मंगलवार दोपहर किशोर बकरियों के लिए पत्तियों को तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. तभी वह पेड़ के ऊपर से निकली 33 केवीए बिजली की लाइन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.