रायबरेलीः लॉक डाउन के दौरान आवारा गोवंश को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी सरकार ने स्थानीय प्रशासन के जिम्मे सौंपी है. शासन की मंशा के अनुसार इस समस्या का निदान खोजते हुए सभी गौवंशों को सरकारी गौशालाओं में भेजने की कवायद शुरु की गई है. शहर के प्रमुख मार्गों से गौवंशों को गौशाला में पशु पालन विभाग के लोग पशु चिकित्सकों की निगरानी में ले जाते दिखें.
जिले के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एजाज अहमद ने बताया कि अभियान चलाकर सभी आवारा गौवंश को गौशाला भेजा जा रहा है. हाल ही में मंडलायुक्त ने शहर का दौरा किया था उसी के बाद जिलाधिकारी ने सभी आवारा गौवंश को गौशालाओं में भेजे जाने के निर्देश दिए थे.
लॉक डाउन होने के कारण सभी गौवंश सड़कों पर पॉलिथीन खाने को विवश थे. इस प्रयास से उन्हें बेहतर ठहराव के साथ ही देखरेख की सुविधा भी मिलेगी. अब तक इस अभियान में 100 से ज्यादा गौवंशों को पकड़कर गौशाला भेजा जा चुका है.